badhai ho

भूमि-राजकुमार स्टारर ‘बधाई दो’ के सेट पर हो रही है ‘पावरी’

881 0

मुंबई । भूमि पेडनेकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग पूरी होने की घोषणा सोशल मीडिया पर ‘पावरी हो रही है’ (Pawri horahi hai) मीम बना कर दी है। एक्ट्रेस ने ‘पावरी हो राही है’ मीम पर मजेदार वीडियो बनाया है जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

 

एक्ट्रेस ने ‘पावरी हो राही है’ (Pawri horahi hai) मीम पर मजेदार वीडियो बनाया है जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ आज रात पार्टी कहां है।’

वीडियो में, भूमि को फिल्म के सेट पर सह-कलाकार राजकुमार राव, फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी और बाकी टीम के साथ देखा जा सकता है। क्लिप में, तीनों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ये सुमी है (भूमि का किरदार), ये शार्दुल है (राजकुमार का किरदार), और ये हमारे डायरेक्टर हैं, और यहां हमारी पावरी हो रही है। (Pawri horahi hai)

बता दें कि ‘बधाई दो’ (Badhai Ho) आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल है।’ इस फिल्म में राजकुमार बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनका किरदार एक दिल्ली के पुलिस वाले का है। जिसकी ड्यूटी महिला थाने में लगाई गई है।

वहीं, भूमि पेडनेकर स्कूल पीटी टीचर की भूमिका में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। ‘बधाई दो’ की कहानी अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखी है।

Related Post

Karan Johar main accused of movie mafia

कंगना ने पीएम को किया टैग बोली, मूवी माफिया का मुख्य आरोपी है करण जौहर

Posted by - September 2, 2020 0
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म निर्माता करण जौहर पर मूवी माफिया के मुख्य दोषी होने का खुलेआम आरोप लगाया…