Diesel Petrol Rate

तेल की कीमतों में लगी आग, पेट्रोल-डीजल के दाम रिकाॅर्ड स्तर पर

908 0

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel prices) शनिवार को लगातार पांचवें दिन बढ़ोत्तरी जारी है। पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 94.93 रुपये हो गया है, जबकि कोलकाता में 29 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 89.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

दीया मिर्जा मुंबई के बिजनेसमैन संग 15 फरवरी को लेंगी सात फेरे

चेन्नई में इसकी कीमत 26 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 90.70 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 94 रुपये और चेन्नई में पहली बार 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 36 पैसे चढ़कर 78.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है।

इसकी कीमत मुंबई में 38 पैसे बढ़कर 85.70 रुपये, चेन्नई में 34 पैसे बढ़कर 83.86 रुपये और कोलकाता में 37 पैसे बढ़कर 82.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।

पेट्रोल और डीजल के दाम (petrol and diesel prices)

दिल्ली——–88.44——78.74
मुंबई———94.93——85.70
चेन्नई———90.70——83.86
कोलकाता—89.73——82.33

Related Post

घर पर बनाएं फेस मास्क

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर बनाएं फेस मास्क, जानें पूरा प्रोसेस

Posted by - April 4, 2020 0
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से ताज़ा परामर्श में लोगों…