Nostradamus

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां, क्या साल 2021 में भी मंडराएगा खतरा?

1484 0

नई दिल्ली। फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) की भविष्यवाणियों को लेकर यह दावा किया जाता रहा है कि उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं।

नास्त्रेदमस (Nostradamus)  ने सैकड़ों साल पहले लेस प्रोफेसिस नामक किताब में कई भविष्यवाणियां की थी। 1555 में इस किताब का नया संस्करण आया था। जिसमें 6338 भविष्यवाणियां लिखी हुई थी। बताया जाता है यह भविष्यवाणी नास्त्रेदमस की थी। इन भविष्यवाणियों को लेकर एक दवा किया जाता है कि इनमें से ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुई।

साल 2021 को लेकर भी इस किताब में कई भविष्यवाणियां की गई है। जिसका जानकारों ने अपने हिसाब से विश्लेषण किया है। जो भविष्यवाणी की गई है, उसमें जॉम्बी बनेगा इंसान, धरती पर महाप्रलय, पृथ्वी से टकराएगा धूमकेतु, ब्रेन चिप का होगा इस्तेमाल आदि शामिल है।

जैविक खेती करने से किसानों की आय में होगी वृद्धि

हालांकि भविष्यवाणियों को वैज्ञानिक ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। लेकिन जानकार इन भविष्यवाणियों को तवज्जो देते हैं। उनके हिसाब से साल 2021 के लिए भी नास्त्रेदमस ने कुछ भविष्यवाणियां की है। जिसमें कैलिफ़ोर्निया में भूकंप आने की बात बताई गई है। इस पर भरोसा लोग इसलिए भी कर रहे हैं कि इससे पहले नास्त्रेदमस ने प्राकृतिक आपदाओं और महामारी को लेकर जो भविष्यवाणियां की थी। उनमें से कई सच साबित हुई हैं। यह भूकंप दुनिया के किसी भी हिस्से में आ सकता है।

नास्त्रेदमस ने साल 2020 को महामारी का साल बताया था। ऐसे में साल 2021 में धरती पर महाप्रलय की बात को नकारा नहीं जा सकता। कोरोना महामारी को इसकी शुरुआत मानी जा सकती है। बताया जा रहा है कि साल 2021 में बड़ा आकाल पड़ने की बात की जा रही है।

इसके आलवा भविष्यवाणी में कहा गया है कि एक रशियन वैज्ञानिक एक ऐसा बायोलॉजिकल वैपन बनाएगा। जिससे इंसान को जॉम्बी बना दिया जाएगा। इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर भी यह कहा गया था कि एक वायरस के कारण महामारी फैलेगी। कई जानकार कोरोना वायरस का निर्माण चीन में होना बताते हैं।

Related Post

CM Vishnudev Sai

सीएम साय ने किया स्मार्ट रीडिंग जोन लाइब्रेरी तक्षशिला का लोकार्पण

Posted by - March 10, 2024 0
रायपुर। नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज पर रायपुर के मोतीबाग में नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी तक्षशिला का छत्तीसगढ़…
Free health camp for journalists and their family members

पत्रकारों और परिजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी

Posted by - June 17, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य और सूचना विभाग की ओर से…
Bangalore Police

लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर HC नाराज, 125 मस्जिद सहित 301 को नोटिस

Posted by - April 8, 2022 0
बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस (Bangalore Police) ने गुरुवार को 301 मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों और अन्य प्रतिष्ठानों को अपने लाउडस्पीकर (Loudspeaker) का…