AK Sharma

ग़रीब बस्तियों का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए: एके शर्मा

88 0

लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) शनिवार को सुबह मऊ जिले के बड़ागांव स्थित हनुमान जी मंदिर प्रांगण की एवं वहां पर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर की सफाई मित्रों, शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

तत्पश्चात नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) भाजपा के स्थापना दिवस पर गांव चलो अभियान के तहत मऊ जिले के खुरहट मंडल स्थित बड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ पर कार्यक्रम को संबोधित किया और भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने (AK Sharma) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की कार्यशैली बहुत ही पारदर्शी और जनकल्याणकारी है। मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने की मुहिम में आगे बढ़ रहा है। भाजपा गांव देहात में रहने वाले वालों लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेतागण गांव गांव जाकर लोगों से मिल रहें और उनको जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला रहे और उनकी समस्याओं का समाधान भी करा रहे हैं। सभी गरीब व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, शौचालय, राशन कार्ड, राशन, रसोई गैस आदि की सुविधाएं दिलाई जा रही है। इसके साथ ही विधवा व विकलांग पेंशन का लाभ भी दिलाया जा रहा और सभी के राशन कार्ड की समस्या का समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने (AK Sharma) कहा कि यहां पर 300 पीएम आवास के लाभार्थियों की सूची रखी हुई है, जिन्हें अभी तक पक्का मकान नहीं मिला उन सभी लोगों को पक्का मकान मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन के बाद आजादी के 75 सालों तक गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं था। लेकिन बीजेपी सरकार में एक भी गरीब बिना पक्का मकान के नहीं रहेगा। सभी को पक्का मकान मिलेगा, शौचालय की सुविधा मिलेगी। सिर्फ आप सभी लोग बीजेपी सरकार पर भरोसा बनाए रखें और बीजेपी को और मजबूत करने के लिए दृढ़ता के साथ भाजपा के साथ खड़े रहे।

इसके बाद ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने जनपद मऊ के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग़ कर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्कूल में आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। यहां के गणित के अध्यापक की ख्याति उस समय दूर-दूर तक फैली थी, बचपन में शाम को उनके पास पढ़ने आते थे। उन्होंने विद्यालय और शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि सभी बच्चे पूरे मेहनत के साथ पढ़ाई करें। मां-बाप का भी कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। पढ़ाई ही ऐसा कार्य है, जिसमें सफलता प्राप्त कर जीवन को संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चियों की पढ़ाई में और भी ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि वह दो परिवारों को संवारती है। उन्होंने सभी बच्चों को वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि यहां के आसपास के क्षेत्र में कई गरीब लोगों की बस्तियां हैं। इन बस्तियों का कोई भी गरीब बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहना चाहिए। सभी लोग इसका पूरा ध्यान रखेंगे। बस्ती के सभी गरीब बच्चों को स्कूल में प्रवेश जरूर कराए।

मंत्री जी (AK Sharma) शुक्रवार को शाम मऊ पहुंचते ही तमसा नदी के गायघाट पर शुरू हुए रिवर फ्रंट व घाट निर्माण कार्य का एक बार पुनः निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख तथा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Post

AK Sharma

छठ पर घाटों के बीच होगी स्वच्छता प्रतियोगिता, पूजा को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया जाएगा

Posted by - November 4, 2024 0
लखनऊ। भगवान भास्कर के उपासना के महापर्व छठ (Chhath Puja) पर शुद्धता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सूर्याेपासना…
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा-विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगी 3500 जोड़ों की शादियां

Posted by - March 18, 2021 0
लखनऊ। सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojna)  के तहत राजधानी लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में आज 3500 जोड़े…
CCTV

सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश की 30 जेलों में बढ़ाई गई सीसीटीवी कैमरों की संख्या

Posted by - January 17, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंद दुर्दांत अपराधी और माफिया की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीएम योगी…

रामलीला मैदान में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी!

Posted by - September 3, 2021 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रामलीला मैदान में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में श्रीनगर गढ़वाल को नगर निगम…
Baba Vishwanath

श्रावण मास के चतुर्थ और अंतिम सोमवार को काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का होगा भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार

Posted by - August 3, 2025 0
वाराणसी : श्रावण मास के चतुर्थ और अंतिम सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम (Baba Vishwanath) में काशी पुराधिपति बाबा…