निर्मला सीतारमण को राज्यसभा में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

572 0

19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा में अपने नेता का पद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को दे सकती है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल से पहले ये पद थावरचंद गहलोत के पास था लेकिन उन्हें कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद यह पद खाली पड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है निर्मला सीतारमण को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही पार्टी सीतारमण को राज्यसभा का नेता बनाकर महिला सशक्तिकरण का भी संदेश देना चाहती है।

बीते दिनों हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार के दौरान महिलाओं पर अधिक जोर दिया गया। इस दौरान मंत्रिमंडल में 7 नई महिला मंत्रियों को शामिल किया गया। जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 11 गईं। इन महिला मंत्रियों में से दो को पहले से ही कैबिनेट में भी जगह मिली हुई है।

रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सभी 11 महिला सदस्यों के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक चाय सत्र आयोजित की थी। जिसमें मौजूदा कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, रेणुका सिंह सरुता के साथ ही बुधवार को मंत्रिमंडल में शामिल हुई सात नई महिला मंत्रियों ने इस चाय सत्र का आनंद लिया।

नसीरुद्दीन ने दिलीप कुमार के योगदान को ही खारिज किया

इन नई महिला मंत्रियों में विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार तथा रेलवे, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभना करंदलाजे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश शामिल रही।

Related Post

CM Bhajan Lal

सीएम भजनलाल शर्मा से जापानी प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Posted by - August 27, 2024 0
जयपुर। आगामी 9-11 दिसंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले “राइजिंग राजस्थान“ इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM…
uniform civil code

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर धामी सरकार का बड़ा कदम, ड्राफ्टिंग कमेटी का किया गठन

Posted by - May 28, 2022 0
देहरादून। यूनिफॉर्म सिविल कोड ( Uniform Civil Code) को लेकर धामी सरकार (dhami government) ने बड़ा फैसला लिया है। यूनिफॉर्म सिविल…