सूर्यवंशी

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का नया पोस्टर रिलीज, अक्षय और कैटरीना का दिखा अलग अंदाज

1175 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ इसी साल 24 मार्च को रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की शानदार कमेस्ट्री दिख रही है।

पोस्टर में अक्षय कुमार पुलिस की वर्दी में, वहीं कैटरीना का केवल दिख रहा है चेहरा

कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का एक नया पोस्टर साझा किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय कुमार को कैटरीना से गले मिलते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में अक्षय कुमार पुलिस की वर्दी में है, वहीं कैटरीना का केवल चेहरा दिख रहा है। पोस्टर में अक्षय की एक छोटी सी आकृति भी है। अक्षय ने काले रंग के कपड़े पहने हैं और उनके हाथ में बंदूक है।

View this post on Instagram

#Sooryavanshi

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की चौथी किस्त

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की चौथी किस्त है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की ‘सूर्यवंशी’ में एक्शन और मनोरंजन का भरपूर मसाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है। फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है। वहीं इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में है।

टी-20 विश्व कप फाइनल महिला क्रिकेट के लिए गेम-चेंजिंग पल होगा : डायना एडुल्जी 

फिल्म में कैटरीना और अक्षय कुमार 10 साल के बाद साथ में काम करते दिखेंगे

वहीं इस फिल्म में सिंघम यानी अजय देवगन और सिम्बा यानी रणवीर सिंह भी कैमियो रोल में दिखेंगे। इनके अलावा फिल्म में गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। हाल में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें मुंबई में हुए आतंकी हमलों का जिक्र किया गया है। इस फिल्म में कैटरीना और अक्षय कुमार 10 साल के बाद साथ में काम करते दिखेंगे। उन्हें पिछली बार फिल्म ‘तीस मार खान’ में देखा गया था, जो 2010 में रिलीज हुई थी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Related Post

रिचर्ड मैडेन: ‘बॉडीगार्ड’ के लिए जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

Posted by - January 7, 2019 0
लॉस एंजेलिस। मशहूर कॉमेडियन एक्ट्रेस कैरल बर्नेट जिन्होंने दशकों तक दर्शकों को खूब हंसाया है उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह…

अक्षय , सलमान, ऋतिक जैसे सितारों के साथ काम करना चाहती हैं मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2019 तनिष्क शर्मा

Posted by - October 19, 2019 0
मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2019 का ख़िताब हासिल कर चुकी तनिष्क शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं। जिसके बाद अब…