कोरोना

भारत में कोरोना के करीब 25 हजार नये मामले, रिकॉर्ड 613 मौतें

709 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24,850 नये मामले सामने आने से भारत संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस के बेहद करीब पहुंच गया है, वहीं इस अवधि में रिकॉर्ड 613 लोगों की मौत हुई है।

देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,850 नये मामले सामने आये

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,850 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है, वहीं रूस में अब तक 6,73,564 मामले सामने आये हैं।

कोरोना वायरस से 613 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई

इसी अवधि में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई है। इस बीच संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 14,856 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,09,083 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं।

अमिताभ कांत बोले- रिलायंस ‘जियोमीट’ जूम से बेहतर

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 7,074 मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,00,064 पर पहुंच गया है तथा 295 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 8,671 हो गयी है। राज्य में 1,08,082 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है तथा पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 4,280 बढ़कर 1,07,001 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,450 हो गयी है। राज्य में 60,592 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Related Post

CM Dhami

धामी ने नरेन्द्र मोदी को एनडीए गठबंधन के नेता चुने जाने पर दी बधाई

Posted by - June 5, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को…
Eknath Shinde

महाराष्ट्र सियासी संकट: एकनाथ खेमे में विधायकों के आज 50 के पार की संभावना

Posted by - June 24, 2022 0
गुवाहाटी: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शिवसेना पर अपनी पकड़ मजबूत करते दिख रहे हैं, क्योंकि उनके समर्थन करने वाले विधायकों…