नवीन अरोरा ने किया चिनहट थाने का निरीक्षण

855 0

राजधानी लखनऊ के सभी थानों पर सिल सिलेवार चल रहे निरीक्षण के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने शनिवार को चिनहट कोतवाली का निरीक्षण किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने थाने पर महिला बाल अपराध से संबंधित हस्तक्षेप को लेकर जानकारी भी ली। अपराध रजिस्टर से लेकर अन्य दस्तावेजों के बारे में गहनता से जांच-पड़ताल करते हुए मातहतों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने के बैरक का भी जायजा लिया और साफ-सफाई रखने के लिए स त निर्देश देते हुए कहा कि गंदगी मिली तो जि मेदार स्टेशन अफसर होगें।

बदमाश घर का ताला तोड़ चोरी कर हुए फरार

मिशन शक्ति, महिला उत्पीडन से संबंधित मामलों में स्थापित महिला डेस्क से जुड़े मामलों पर की जानकारी लेते हुए थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार और संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। श्री आरोरा ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि अधीनस्थ अपने कर्त्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन करें, ताकि पुलिस की छवि को लेकर लोगों में कोई ग़लत संदेश न जाए। वहीं अपराध और अपराधियो के साथ कैसे निपटा जाए इसके बारे में भी मातहतों को जानकारी दी। श्री अरोरा ने कोतवाली में जायजा लेने के दौरान महिला अपराध से संबंधित मामलों में मुकदमों के बारे जांच-पड़ताल कर इसकी विशेष रूप से जानकारी ली। वहीं महिला हेल्प डेस्क पर किस तरह से कार्रवाई की जा रही और दस्तावेजों को किस तरह तैयार किया जा रहा है इस बारे में महिला हेल्प डेस्क से बातचीत की तथा पीड़ितों की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश भी दिए ।

Related Post

CM Dhami

राष्ट्रीय कार्यशाला में निकलने वाले निष्कर्ष धरातल पर उतारने योग्य हों: सीएम धामी

Posted by - October 20, 2022 0
नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान…
Prof. Vinay Kumar Pathak

एकेटीयू केजीएमयू के साथ मिलकर तैयार कर रहा है कोरोना से बचाव का मैटेरियल

Posted by - March 14, 2020 0
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरल…