CM Bhajanlal Sharma

भाजपा के कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सर्वोपरि: मुख्यमंत्री

101 0

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से काम करता है। भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र की परंपरा सदैव कायम रही है और इसी दिशा में संगठन के चुनाव संपादित किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री (CM Bhajan Lal Sharma) बुधवार को जयपुर देहात दक्षिण के बगरू स्थित नरसिंहपुरा में आयोजित ‘संगठन महापर्व 2024’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और डॉ. भीमराव अंबेडकर के ‘समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान’ के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

किसानों को गेहूं की एमएसपी पर 125 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।किसान सम्मान निधि की अतिरिक्त किश्त के रूप में 2000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए ईआरसीपी (राम जलसेतु लिंक परियोजना) और शेखावटी क्षेत्र के लिए यमुना जल समझौते को लागू किया गया है।

अब तक लगभग 60 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी गई हैं। प्रदेश में 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।ऊर्जा क्षेत्र में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ 2.24 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं।

प्रदेश में पहली बार 99% बजट घोषणाओं में जमीन आवंटन एवं 90% घोषणाओं की वित्तीय स्वीकृतियां छह महीने के भीतर पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश और प्रदेश में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। भाजपा की विशेषता यही है कि हर कार्यकर्ता एक संकल्प के साथ काम करता है और राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि रखता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी विमल अग्रवाल, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा, पूर्व विधायक मानसिंह, चुनाव अधिकारी जगवीर छाबा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीना और एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग सहित भाजपा संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

श्रीनगर के आतंकी हमले मे 9 नागरिक घायल, ग्रेनेड का हुआ इस्तेमाल

Posted by - August 10, 2021 0
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में नौ स्थानीय नागरिक…
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार का फैसला- गरीबों को मिलेगा दो महीने का मुफ़्त राशन

Posted by - April 23, 2021 0
नई दिल्ली।  कोरोना महामारी संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले दो…
काकोरी निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता

काकोरी निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता

Posted by - March 6, 2021 0
काकोरी कस्बा निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने 43 वें यू पी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर क्षेत्र का…