Muzaffarnagar police caught illegal arms factory

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पकड़ी गैर कानूनी हथियार फैक्ट्री

771 0

मुजफ्फरनगर पुलिस ने शुक्रवार को जिले में हथियारों की चल रही अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने बताया कि फैक्टरी से हथियारों की आपूर्ति आपराधिक छवि वाले उन लोगों को की जा रही थी जो उत्तर प्रदेश में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में शामिल हैं।   मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टरी चलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 17 निर्मित देसी पिस्तौल, 10 अर्ध निर्मित हथियार के अलावा पिस्तौल बनाने में इस्तेमाल कई बैरल और हिस्से बरामद किए हैं।

जिंदगी आबकारी राजस्व से अहम

उन्होंने बताया कि गिरोह नयी मंडी पुलिस थाने के अंतर्गत हाखेड़ी रोड के करीब गन्ने के खेत में हथियारों को बनाने का काम कर रहा था।  इन हथियारों की आपूर्ति आगामी पंचायत चुनाव में शामिल आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुधीर बालियान, सागर बालियान, विशाल राजपूत, निशांत, सुनील और जावेद के तौर पर की गई है।  एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।  पुलिस अधीक्षक ने अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की।

 

 

Related Post

cm yogi

धर्मस्थलों पर दोबारा न लगने पाएं लाउडस्पीकर, बनाये रखें संवाद: सीएम योगी

Posted by - December 23, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और जोन, मंडल, रेंज व जिला…