munquad ali

किशोरी की हत्या का मामला: बसपा राज्यसभा सांसद ने भाजपा पर साधा निशाना

688 0

अलीगढ़ । जिले  के अकराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को दलित किशोरी का शव खेत में पड़ा मिला था। सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लॉ एंड आर्डर मुखिया से होता है जब प्रदेश के मुखिया को ही कोई जानकारी नहीं है, तो वे क्या लॉ एंड आर्डर चलाएंगे।

घर से अगवा कर हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से गैंगरेप

जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक दलित किशोरी का शव खेत से बरामद हुआ था। मामले को लेकर सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे बसपा राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।

जानिए पूरी घटना

थाना अकराबाद इलाके के एक गांव में रविवार को खेत में चारा लेने गई 16 वर्षीय दलित किशोरी का शव खेत में पड़ा मिला था। किशोरी पिछले 10 वर्षों से अपनी ननिहाल में रह रही थी। देर शाम तक वापस न आने पर किशोरी की नानी ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश करने लगी। तलाश करते-करते किशोरी का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खेत में पड़े किशोरी के शव का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांंच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बसपा राज्यसभा सांसद मुनकाद अली, सपा और कांग्रेसी नेता भी पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

यह सरकार पूरी तरीके से विफल है’

बसपा राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने कहा कि इस घटना की हम निंदा करते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि परिवार को न्याय मिले। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। यह सरकार पूरी तरीके से विफल है। लॉ एंड आर्डर मुखिया से होता है,जब प्रदेश के मुखिया को ही कोई जानकारी नहीं है, तो वह क्या लॉ एंड आर्डर चलाएंगे। जो भी अधिकारी कर्मचारी होते हैं, वह सरकार के इशारे पर काम करते हैं।

Related Post

Gorakhnath Medical College

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को मिलेगा एम्स भोपाल और गोरखपुर का साथ

Posted by - December 19, 2024 0
गोरखपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के निदेशक एवं एम्स गोरखपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने गुरुवार…
आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

परिवारों को टूटने से बचा सकता हैं हिंदू संस्कार – मोहन भागवत

Posted by - January 26, 2019 0
कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतन में सिर्फ राष्ट्र और समाज नहीं बल्कि परिवार भी हैं। कानपुर प्रवास पर आए…
CM Dhami

22 वर्ष का युवा उत्तराखंड नए जोश और नई उमंग के साथ निरंतर बढ़ रहा है आगे: धामी

Posted by - May 31, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को जीएमएस रोड स्थित फार्म हाउस में “भाजपा संयुक्त मोर्चा प्रदेश…