मुख्तार के गुर्गे के खातों की डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस, कसा शिकंजा

450 0

बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शकील हैदर के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने शकील के खातों की डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। सभी बैंकों को पत्र भेजकर शकील व उसके परिजनों के नाम से खुले खातों की डिटेल मांगी है। वहीं वजीरगंज पुलिस ने अमीनाबाद के पंजाब नेशनल बैंक (तत्कालीन यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया) की शाखा से खातों की डिटेल व स्टेटमेंट मांगी है।

इसी शाखा में शकील ने जेहटा रेाउ के जमीनों के फर्जी दस्तावेज गिरवी रखकर करोड़ों रुपये का लोन लिया था। पुलिस ने बैंक अधिकारी से पूरा दस्तावेज मांगा है। वहीं गाजीपुर पुलिस ने भी वजीरगंज पुलिस से संपर्क किया है। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज धनंजय पांडेय के मुताबिक शकील के खिलाफ दो दिन के अंदर चार मुकदमें दर्ज किये गये थे। पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि शकील ने जिस जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम की है।

उस पर बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लिया है। शकील द्वारा एक सौ से अधिक लोगों को ठगा गया है। इस मामले की शिकायत मिलने पर डीसीपी सोमेन वर्मा ने पीड़ितों की तहरीर पर जांच करायी थी। इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज धनंजय पांडेय के मुताबिक शकील ने कई बैंकों से लोन ले रखा है। कई बैंकों से शकील और उसके साथियों के खातों का ब्योरा मांगा गया है।

नए वेरिएंट की चिंता, दो तरीकों से की जा रही निगरानी

पुलिस अब बैंकों में लगाये गये दस्तावेजों की जांच अपने स्तर से भी करेगी। बैंक अधिकारियों  से पूछताछ की जाएगी की शकील द्वारा लगाए गये दस्तावेजों की जांच क्या नहीं कराई थी। उनसे पूछा जायेगा कि किस आधार पर शकील को लोन दिया गया। पुलिस ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि बैंक कर्मचारियों की भी साठगांठ रही है। पुलिस बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों के मोबाइल नंबर की भी डिटेल खंगाल रही है। इस मामले में बैंक के कर्मचारी दोषी पाये गये तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

UPPCB report, 68.8% improvement in water quality of the rivers of the state

यूपीपीसीबी की रिपोर्ट, प्रदेश की नदी- जलाशयों की जलगुणता में 68 फीसदी से अधिक सुधार

Posted by - May 27, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB ) ने प्रदेश की नदियों और जलाशयों…
PM Mudra Loan

पीएम मुद्रा लोन के माध्यम से बिना गारंटी ऋण, स्वरोजगार को मिल रहा बढ़ावा

Posted by - April 9, 2025 0
लखनऊ। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के दस वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनिंदा लाभार्थियों से…
Maha Kumbh

महाकुंभ को श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने के लिए तेजी से काम कर रही योगी सरकार

Posted by - November 4, 2024 0
प्रयागराज। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 (Maha kumbh) में आस्था अपने चरम पर होगी। गंगा, यमुना और…