टॉपर कर्णिका मिश्रा

एमपी शिक्षा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट : कर्णिका मिश्रा मां से प्रेरणा लेकर बनी टॉपर

1525 0

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं के शनिवार को घोषित नतीजों में छात्र-छात्रों ने कमाल किया है। इसी सूची में भोपाल की रीमा विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कर्णिका मिश्रा ऐसी छात्रा है, जिन्होंने अपनी मां और नानी के सपनों को साकार किया है। कर्णिका मिश्रा जब छठीं कक्षा में थीं। तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था।

प्रियंका चोपड़ा के फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल बेमिसाल

इसके बाद कर्ण‍िका मिश्रा की मां ने ही पिता बनकर कर्णिका की परवरिश की। कर्णिका ने मां के संघर्ष और मेहनत को आज मेरिट में पहले स्थान पर आकर सफल कर दिया है। कर्ण‍िका आगे एमपी पीएससी पास करना चाहती हैं। इसके अलावा इंटर में पीसीएम विषय से आगे की पढ़ाई करेंगी। बता दें क‍ि कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग कर्णिका मिश्रा के कोचिंग का खर्चा उठाने का ऐलान किया है।

प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती हैं कर्णिका की मां

राजधानी भोपाल के रीमा विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कर्णिका मिश्रा ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है। कर्णिका ने 300 में से 300 नंबर हासिल किए हैं। बता दें कि मेरिट लिस्ट में पहले पायदान पर जगह हासिल करने के लिए कर्णिका ने दिन-रात मेहनत की है। कर्णिका की दिनभर दफ्तर में कामकाज में व्यस्त रहती हैं तो नानी ने ही कार्णिक की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी संभाली।

कर्णिका ने 8 से 10 घंटे की पढ़ाई, सोशल मीडिया का इस्तेमाल न के बराबर ही किया

कर्णिका का कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर जगह बनाएंगी। हालांकि 90 फीसदी लाने का लक्ष्य रखा था और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही थी। सुबह उठकर ज्यादा पढ़ाई नहीं की, लेकिन एग्जाम के 3 से 4 महीने पहले 7 से 8 घंटे रोजाना पढ़ाई की है। गणित(मैथ्स) पसंदीदा विषय है। हर सब्जेक्ट पर फोकस रखा। सोशल मीडिया का इस्तेमाल न के बराबर ही किया। आज मां और नानी की खुशी देखकर बहुत ज्यादा खुशी महसूस हो रही है।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

स्वच्छता को बनाए सामाजिक आंदोलन, जन-जागरूकता से ही स्वच्छ होगा प्रदेश : विष्णु देव साय

Posted by - September 17, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज मंगलवार काे रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में आयोजित कार्यक्रम…
Asaduddin Owais

एनपीआर पर ओवैसी का केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, तुंरत रोक लगाने का अनुरोध

Posted by - February 17, 2020 0
नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से एनआरसी, सीएए और अब एनपीआर के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई…