MP By Elections: मतदान के दौरान सुमावली और भिंड में कई जगह फायरिंग

978 0

राजनीति डेस्क.  मध्य प्रदेश की 19 जिलों की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 सीटें भी शामिल हैं. इस दौरान सुमावली विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा और भिंड में दो जगहों पर फायरिंग की खबर है. प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं इसके बावजूद भी मतदान के दौरान हिंसा की खबरे भी सामने आ रही हैं. शाम 5:30 बजे तक 66.09 फीसद मतदान हो चुका था.

फोर्ब्स की अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी तीन पायदान नीचे फिसले

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 सीटें में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, गोहद, मेहगांव, अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली, जौरा, करैरा, पोहरी और बड़ा मलहरा शामिल हैं. ख़बरों के अनुसार सुमावली विधानसभा के जौरी गांव में वाइक पर सवार नकाबपोश उपद्रवियों ने फायरिंग की. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी से काफी हड़कंप मच गया था. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. विवाद को बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. उपचुनाव में मुरैना जिले की 5 सीटें भी शामिल है.

मध्य प्रदेश के मुरैना में उपचुनाव के दौरान हिंसा पर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि हमें मतदान केंद्रों से दूर कुछ स्थानों पर हिंसा की खबरें मिलीं हैं. इन घटनाओं ने मतदान को प्रभावित नहीं किया है. एसपी ने आगे कहा कि गोलीबारी के वीडियों की जांच की जा रही है और इस घटना पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

साथ ही बताया जा रहा है कि फर्जी मतदान को लेकर सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाह,  दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड गए. मतदान के लिए लाइन में लगे कुशवाह समाज के लोगों पर बीजेपी समर्थकों ने लाठियों से मारपीट कर फायरिंग की.

 

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

डबल इंजन की सरकार से राज्य में शहरी बुनियादी ढांचे का हो रहा सुदृढ़ीकरण : मुख्यमंत्री

Posted by - April 29, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के…
CM Dhami

SDRF ने 11 लोगों को किया रेस्क्यू, सीएम धामी बोले- हर परिस्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा हूं

Posted by - July 8, 2024 0
देहरादून/चंपावत। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। जनपद चम्पावत के देवपुरा बनबसा में…