कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 2.17 लाख

भारत में कोरोना के 9 हजार से अधिक नये मामले, संक्रमितों की संख्या करीब 2.17 लाख

775 0

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोराेना वायरस के नौ हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 216919 पर पहुंच गयी है।

24 घंटों के दौरान 9304 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 216919 हो गयी

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 9304 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 216919 हो गयी। इस दौरान 260 और लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 6075 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 106737 सक्रिय मामले हैं, जबकि 104107 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2560 नये मामले सामने आये हैं और 122 लोगों की मौत 

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2560 नये मामले सामने आये हैं और 122 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 74860 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2587 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 996 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 32329 हो गयी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 25872 पर पहुंच गयी है तथा 208 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 14316 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में दिल्ली संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 23645 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 606 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 9542 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

छात्रा निहारिका ने अपनी बचत की रकम से 3 प्रवासियों को फ्लाइट से भेजा झारखंड

इसके बाद कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात है। गुजरात में अब तक 18100 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1122 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 12212 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 9652 हो गयी है तथा 209 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6744 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। मध्य प्रदेश में 8588 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 371 की इससे मौत हो गयी है जबकि 5445 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक 8729 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 229 लोगों की मौत हुई

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 8729 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 229 लोगों की मौत हुई है जबकि 5176 लोग इससे ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 6508 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 345 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 2580 लोग ठीक हुए है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 4080 और कर्नाटक में 4063 लोग संक्रमित हुए

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 4080 और कर्नाटक में 4063 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 68 और 53 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2857 हो गई है और 34 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 47, बिहार में 25 , हरियाणा में 23 , केरल में 11, उत्तराखंड में आठ, ओडिशा में सात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड में और चंडीगढ़ में पांच, असम में चार, छत्तीसगढ़ में दो तथा लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Post

आपके शरीर में है खून की कमी, खाने में शामिल करें भुने चने और गुड़

Posted by - August 8, 2019 0
लखनऊ डेस्क। खून की कमी कि शिकायत ज्यादतर फीमेल्स में होती है, क्योंकि खानपान में लापरवाही और हर महीने परीरियड्स…
This chariot will act as a public awareness campaign: CM Dhami

यह रथ एक जन-जागरूकता अभियान के रूप में कार्य करेगा: धामी

Posted by - January 24, 2026 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा…
Rajya Sabha

बजट सत्र : पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा 1 बजे तक स्थगित

Posted by - March 8, 2021 0
नई दिल्ली । बजट सत्र (Parliament budget) के दूसरे चरण में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। बता दें…