Rajnath Singh

कोरोना मरीजों के लिए खुलेगा सैन्य अस्पताल, राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय की तैयारियों पर की बैठक

481 0

ऩई दिल्ली। रक्षा मंत्री अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों और तीनों सेनाओं के संपर्क में बने हुए हैं। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का जोर इस बात पर है कि कोरोना महामारी से निपटने में कैसे राज्यों की मदद की जा सकती है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defance Minister Rajnath Singh) ने सेना से कहा है कि वह मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं देने सहित इस संक्रमण से निपटने में राज्य प्रशासनों की मदद करें।

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief Gen MM Naravane) के साथ सिंह की बातचीत के बाद यह तय किया गया है कि सेना, राज्य प्रशासन को अन्य सहायता प्रदान करने के अलावा, अपनी चिकित्सा सुविधाओं में नागरिकों का इलाज करने की पेशकश करने पर भी विचार करेगी।

सिंह ने जनरल एमएम नरवणे को कहा कि विभिन्न राज्यों में सेना की इकाइयां कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या से निपटने और राज्यों में जरूरतों को समझने जैसी आवश्यकताओं के लिए राज्य प्रशासन के साथ संपर्क कर सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फैसला लिया गया है कि किसी राज्य में सबसे वरिष्ठ सेना अधिकारी, नागरिकों को इलाज की सुविधा की पेशकश करने और राज्यों की जरूरतों संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है, इसके लिए वे राज्यों के मुख्यमंत्री के संपर्क में रहेंगे।

रक्षा मंत्री अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों और तीनों सेनाओं के संपर्क में बने हुए हैं। राजनाथ सिंह का जोर इस बात पर है कि कोरोना महामारी से निपटने में कैसे राज्यों की मदद की जा सकती है।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने राज्य में स्थित सैन्य अस्पतालों की सेवाएं संक्रमण काल के दौरान जनता के लिए खोलने का आश्वासन दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को निर्देश दिया है कि लखनऊ में कोविड-19 के मरीजों के लिए वह 250 से 300 बेड वाले दो अस्पतालों का निर्माण करे।

सूत्रों ने बताया कि शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर मिशन मोड में इन अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें से हर एक अस्पताल में 250 से 300 बेड होंगे। मालूम हो कि डीआरडीओ ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 250 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया है, हालांकि इसका विस्तार 500 बेड तक जाएगा।

Related Post

CM Nayab Singh

मनु भाकर और सरबजोत सिंह काे खेल विभाग में उप निदेशक बनाएगी हरियाणा सरकार

Posted by - August 9, 2024 0
मनु भाकर और सरब चंडीगढ़। ओलंपिक खेलों में भारत के लिए तीन कांस्य पदक जीतकर लौटे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर…
Independence Day

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जानिए ऐसी ग्रामीण महिलाएं जिन्होंने बनाई खुद की पहचान

Posted by - August 15, 2020 0
भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसके ग्रामीण और शहरी वितरण में अंतर बहुत बड़ा है…
Kartik Purnima

रोहिणी नक्षत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर करें ये 3 उपाय, बरसेगी लक्ष्मी की कृपा

Posted by - November 29, 2020 0
लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) स्नान पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। सोमवार को सुबह पूर्णिमा तिथि को रोहणी नक्षत्र होने…
जस्टिस मुरलीधर तबादला

रविशंकर प्रसाद बोले-सरकार शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार

Posted by - February 1, 2020 0
नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर…