Meri Mati Mera Desh

पूरे देश में एक साथ 9 अगस्त से शुरू होगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

202 0

कानपुर। मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) की तैयारी तेज कर दी गई है। 9 अगस्त से शुरू होने वाले इस अभियान में गांव से लेकर शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार को यह जानकारी देते हुए उपयुक्त श्रम रोजगार मनरेगा डीसी रमेश चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि पहला कार्यक्रम 9 अगस्त को शिलाफलकम का लोकार्पण प्रत्येक ग्राम—पंचायत एवं नगर पंचायत में किया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, सचिव, खण्ड विकास अधिकारी शामिल होंगे। 9 अगस्त को ही अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रह एवं पंच प्रण किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में माटी गीत का गायन होगा। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी होंगे ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी

इसी तरह 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरो की गाथा से संबंधित कहानियों का वाचन, पौध वितरण, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दिये एवं कलश का इंतजाम करने के साथ कई अन्य कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी समेत अन्य सदस्यों द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस तरह 13, 14,15 अगस्त तक पूरे देश को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत करने की तैयारी की जा रही है।

Related Post

Deepotsav

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान भव्य ड्रोन शो करायेगी योगी सरकार

Posted by - October 18, 2024 0
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भक्ति, अध्यात्म, आधुनिकता और संकल्प की शक्ति को सार्थक करने में जुटी योगी सरकार दीपोत्सव (Deepotsav)…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।