Meri Mati Mera Desh

पूरे देश में एक साथ 9 अगस्त से शुरू होगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

302 0

कानपुर। मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) की तैयारी तेज कर दी गई है। 9 अगस्त से शुरू होने वाले इस अभियान में गांव से लेकर शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार को यह जानकारी देते हुए उपयुक्त श्रम रोजगार मनरेगा डीसी रमेश चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि पहला कार्यक्रम 9 अगस्त को शिलाफलकम का लोकार्पण प्रत्येक ग्राम—पंचायत एवं नगर पंचायत में किया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, सचिव, खण्ड विकास अधिकारी शामिल होंगे। 9 अगस्त को ही अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रह एवं पंच प्रण किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में माटी गीत का गायन होगा। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी होंगे ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी

इसी तरह 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरो की गाथा से संबंधित कहानियों का वाचन, पौध वितरण, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दिये एवं कलश का इंतजाम करने के साथ कई अन्य कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी समेत अन्य सदस्यों द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस तरह 13, 14,15 अगस्त तक पूरे देश को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत करने की तैयारी की जा रही है।

Related Post

CM Yogi

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नींव के पत्थर होते हैं सफाईकर्मी : मुख्यमंत्री

Posted by - October 26, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव…
brij ki holi

राधा रानी मंदिर में 23 मार्च को खेली जाएगी बरसाने की लठमार होली

Posted by - March 3, 2021 0
मथुरा । शहर के कोतवाल कहे जाने वाले द्वारकाधीश मंदिर (पुष्टिमार्ग संप्रदाय) में होली महोत्सव इन दिनों बड़ी धूमधाम से…