fire

कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

553 0

प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र के करेलाबाग निषादराज पार्क के पास रविवार भोर एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग (Massive fire) से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर अग्नि शमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग से जनहानि नहीं हुई है।

करेली के करेलाबाग निषादराज पार्क के पास निवासी रूपा साहू पत्नी अमित साहू घर के आगे हिस्से में तुलसी क्लॉथ स्टोर में महिलाओं के कपड़े बेचकर किसी परिवार का खर्च चलाती है।

प्रतिदिन की भांति शनिवार रात सभी लोग भोजन कर अपने-अपने कमरे में सो गए। रविवार भोर में जब अमित के पिता संगम लाल साहू की नींद टूटी तो कुछ जलने की गंध आ रही थी, यह जानकारी होते ही कमरे की लाइट जलाई तो कमरे से धुंआ का गुब्बार उठ रहा था। इस पर उसने बेटे को आवाज दी।

शिवपाल यादव भी प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लेंगे जीत का आशीर्वाद

अमित साहू पहुंचा और दुकान का शटर उठाया तो उसमें रखे कपड़े खाक हो चुके थे। उसने घटना की सूचना तत्काल पुलिस एवं अग्नि शमन दस्ते को दी। अतिशीघ्र आग पर काबू पा लिया गया।

दुकान के मालिक अमित साहू ने बताया कि लगभग दस लाख के कपड़े रहे होंगेजिसमें से लगभग तीन लाख तक का सामान जलकर खाक हो गया।

Related Post

major revolution in agriculture through AI.

एआई के माध्यम से कृषि क्षेत्र में बड़ी क्रांति की ओर उत्तर प्रदेश

Posted by - November 22, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र को तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक बनाने की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास किए जा…