बाजार पूंजी

देश की शीर्ष आठ कंपनियों के बाजार पूंजी में 52,193.73 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी

808 0

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में लिस्टेड शीर्ष दस कंपनियों में से आठ की बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में बीते हफ्ते 52,193.73 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। बीते सप्ताह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एचडीएफसी सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी रही है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईटीसी के एम-कैप में गिरावट दर्ज की गई।

बीते हफ्ते रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एचडीएफसी बैंक, एचयूएल एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, एसबीआई और इंफोसिस के बाजार पूंजी में बढ़त दर्ज की गई।

मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में 1.9 प्रतिशत की गिरावट 

एसबीआई का एम-कैप 11,334.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,05,087.85 करोड़ रुपये हो गया है, जो देश दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में शीर्ष लाभार्थी रही है। इसके बाद एचडीएफसी का मूल्यांकन 10,492.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,96,791.39 करोड़ रुपये हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9,871.88 करोड़ रुपये बढ़कर 3,31,011.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 8,818.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,08,420.75 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,055.54 करोड़ रुपये बढ़कर 6,97,726.75 करोड़ रुपये और आरआईएल का 2,852.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,83,140.16 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह हिंन्दुस्तान यूनिलीवर ने अपने मूल्यांकन में 2,576.12 करोड़ रुपये जोड़कर 4,40,777.38 करोड़ रुपये बाजार पूंजी को पहुंचाया, जबकि इंफोसिस ने 1,192.37 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,96,367.29 करोड़ रुपये अपना एम-कैप पहुंचाया। इसके विपरीत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजी में 6,698.01 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई और सप्ताहांत में इसकी एम-कैप 7,70,252.01 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा, आईटीसी के एम-कैप में भी 1,557.16 करोड़ रुपये की कमी रही और इसका एमकैप गिरकर 3,02,747 करोड़ रुपये रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 434.40 अंक यानी 1.07 प्रतिशत बढ़ा था।

Related Post

Anand Bardhan

कुंभ मेला का सफल संचालन एवं भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी: मुख्य सचिव

Posted by - September 12, 2025 0
हरिद्वार : 2027 कुंभ मेले (Kumbh Mela) को सुव्यवस्थित एवं दिव्य व भव्य ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से…
CM Yogi at the Shahpur rally

Bihar Election: बिहार में राजद और कांग्रेस का कार्यकाल कलंक से कम नहींः सीएम योगी

Posted by - October 29, 2025 0
भोजपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को दूसरी रैली शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी…
Mamta Banerjee

TMC ने उठाए सवाल, EC ने अफसरों-CAPF के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य क्यों नहीं की?

Posted by - April 29, 2021 0
कोलकाता। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंट के लिए उनके पास…