शाही शादी में जगमगाया मुंबई,कई सितारे हुए शामिल,मुकेश अंबानी हुए इमोशनल

1074 0

मुंबई। मुंबई नगरी शादियों के सीजन में जगमगा उठी है बुधवार को दो शादियां हुई जहाँ एक तरफ देश ही सबसे शाही शादी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की हुई वहीँ दूसरी शादी कॉमेडियन कपिल शर्मा की हुई.कपिल की शादी अमृतसर में हुई लेकिन उसके जश्न से बॉलीवुड अछूता नहीं रहा.बताया जा रहा है कि कपिल रिसेप्शन मुंबई में आ कर देंगे जिसमे बॉलीवुड जगत शामिल होगा।वहीँ ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी मुंबई के एंटीलिया में हुई. शादी में बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां पहुंची थीं। 3 बजे बारात आने के बाद समारोह शुरू हुआ। आकाश और अनंत के अलावा आकाश की मंगेतर ने बारात का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उसी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आनंद पीरामल वरमाला पहनाने के बाद जश्न मनाते दिख रहे हैं। वहीं नीचे खड़े मुकेश अंबानी वरमाला को एन्जॉय कर रहे है। ईशा अंबानी बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

साथ ही ईशा की शादी का ये वीडियो वायरल भी हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आनंद पीरामल को वरमाला के दौरन दोस्तों और रिश्तेदारों ने ऊपर उठाया हुआ है। वहीं वरमाला पहनाने के लिए ईशा को भी उठाया जाता है। आनंद ईशा को वरमाला पहनाते के बाद हाथ ऊपर करके जश्न मनाते हैं और फिर ईशा अंबानी वरमाला पहनाती हैं। वहीं नीचे खड़े मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनिल अंबानी और टीना अंबानी फंक्शन को एन्जॉय करते दिख रहे हैं।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी बेटी की वरमाला में इमोश्नल दिख रहे हैं। ईशा-आनंद को आशीर्वाद देने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और आमिर खान समेत कई शख्सियतें आई थीं। बेटी की शादी के लिए एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था। ग्राउंड फ्लोर पर मंडप तैयार किया गया था। एंट्री में पेड़ों में फूलों की माला लटकाई गई थी। घर को सजाने की तैयारी एक हफ्ते से चल रही है। एंटीलिया में वरमाला और खाना अलग-अलग फ्लोर में हुआ। अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली के साथ पहुंचे। ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक बच्चन बाद में पहुंचे। प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और सचिन तेंडुलकर पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे थे।

इस शादी को दुनिया की सबसे शाही शादी बताया जा रहा है जिसमे सजावट से लेकर बारातियों की गाड़ियों तक हर चीज़ काफी खास थी।

Related Post

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

66th National Film Award: नहीं शामिल हो सके अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर दी जानकारी

Posted by - December 23, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सामारोह का आगाज दिल्ली के विज्ञान भवन में हो चुका हैं। जो आज सोमवार…
Himani Shivpuri

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Posted by - September 13, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के सितारों का कोरोना वायरस की चपेट में भी आने का सिलसिला जारी है। अब…