गर्मियों में बच्चों के लिए बनाए मलाई कुल्फी, खाकर हो जाएंगे फैन

222 0

खाने के बाद मीठे में जरूर बनाए मलाई पिस्ता कुल्फी (Malai Kulfi) , जो बच्चे से लेकर बड़े सभी को काफी पसंद होती है। ऐसे में आज हम घर पर ही मलाई पिस्ता कुल्फी (Malai Kulfi) बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होती है। इसके साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

Malai Kulfi बनाने की सामग्री

  • मलाई पिस्ता कुल्फी
  • दूध – 500 लीटर
  • चीनी – 1 कप
  • इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
  • पिस्ता – 1/4 कप
  • मलाई – 2 बड़े चम्मच

Malai Kulfi बनाने की विधि

– इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में दूध डालकर गरम करने के लिए रखें।
– जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें चीनी डालकर इसके घुलने तक पका लें।
– जब दूध आधा रह जाए तो इसमें मलाई डालकर 2 मिनट के लिए पका लें।
– फिर 2 मिनट बाद पिस्ता और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।
– इसके बाद जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब मिक्सचर को कुल्फी के सांचों में डालकर ढक्कन से कवर कर दें।
– अब 7-8 घंटों के लिए इसे फ्रीजर में रखें।
– तय समय के बाद फ्रिज से सांचे निकालें और इसे कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में डाल दें।
आपकी कुल्फी तैयार है।

ऐसे बनाएं स्पेशल रेस्टोरेंट स्टाइल कड़ाही पनीर, नोट करें ये खास रेसिपी

 

Related Post

इन खास तरीकों से महिलाएं खुद को रखें सुरक्षित और बने आत्मनिर्भर

Posted by - August 5, 2019 0
लखनऊ डेस्क। अपनी सुरक्षा के लिए महिलाओं को खुद जागरूक होना होगा। अपना आत्मविश्वास जगाएं। बच्ची या किशोरी से दुष्कर्म…
डॉ.पार्थ पवार

कैंसर विशेषज्ञ नेता डॉ.पार्थ पवार बोले- गौमूत्र से करेंगे इलाज और जीतेंगे चुनाव

Posted by - April 24, 2019 0
मुम्बई। आमतौर पर चुनाव में विकास, रोजगार, सड़क, पानी आदि मुद्दे होते हैं। इन्हीं मुद्दों के आधार देश की पार्टियां…
most expensive films set in the world of Bollywood

बॉलीवुड की दुनिया में जानिए सबसे महंगी फिल्मों के सेट, जिसे बनाने में लगे करोड़ों रुपए

Posted by - August 18, 2020 0
बॉलीवुड की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है, ये वो दुनिया है जहां हीरो और हीरोइन मिनटों में घर…