अचानक घर आएँ मेहमानों के लिए मिनटों में बनाइए चटपटी चाट

122 0

अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति पापड को सिर्फ तलकर या भुनकर खाना पसंद करता हैं, जो कि काफी आम तरीका हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इस पापड़ का आप स्पेशल तरीके से चटपटा फ्लेवर ले सकते हैं। जी हाँ, आज हम आपके लिए मिनटों में तैयार होने वाली ‘मसालेदार पापड़ चाट’ (Papad Chaat) बनाने की Recipe लेकर आए हैं, जो आपको पापड़ का अनोखा स्वाद देगी।

तो आइये जानते है इस (Papad Chaat) Recipe के बारे में।

पापड़ चाट (Papad Chaat) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

– चार पापड़
– एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
– एक खीरा (बारीक कटा हुआ)
– एक उबला आलू (टुकड़ों में कटा हुआ)
– एक टमाटर (बारीक कटा हुआ)
– दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
– एक छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
– एक छोटा चम्मच नींबू का रस
– नमक स्वादानुसार
– एक छोटा चम्मच हरा धनिया

पापड़ चाट (Papad Chaat) बनाने की विधि :

– सबसे पहले धीमी आंच में गैस पर ही पापड़ को पलटते हुए दोनों तरफ से भून लें।

– अब एक कटोरी में सभी सामग्रियों को एकसाथ डालकर मिक्स करें।

– ऊपर से भुने हुए पापड़ के छोटे-छोटे टुकड़े कर या इनका चूरा कर डालें।

– एक चम्मच की मदद से चीजो को एकसाथ मिक्स कर लें।

– तैयार है मसालेदार पापड़ चाट। तुरंत ही सर्व करें। देरी करने से पापड़ सॉफ्ट हो जाएंगे।

Related Post

पान का पत्ता

पान का पत्ता खाने में ही नहीं बल्कि इन चीजों के लिए भी जरूर करें इस्तेमाल

Posted by - December 16, 2019 0
लाइफ़स्टाइल डेस्क। अपनी सुंदरता को हमेशा ही बरकरार रखने के लिए हर कोई बहुत से नुस्खों का इस्तेमाल करता हैं…