नॉन वेज के है शौकीन, तो बनाएं ये स्पेशल भुना गोश्त

115 0

देशभर में कई लोग है जिन्हें गोश्त खाना बहुत पसंद हैं, बल्कि हमारे देश ही नहीं पाकिस्तान में भी गोश्त पसंद किया जाता हैं। यहाँ तक कि पाकिस्तान का भुना गोश्त (Roast Beef) तो पूरी दुनिया में पसंद किया जाता हैं। बिना ग्रेवी का यह गोश्त दही और कुछ मसालों के साथ पकाया जाता है। आज हम आपको पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) बनाने की Recipe के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) बनाने की आवश्यक सामग्री :

– 750 ग्राम मटन, मध्यम टुकड़ों में काटा
– 6 प्याज, कटी हुई
– 1/2 कप लहसुन
– 4 इंच अदरक, बारीक कटा हुआ
– 3/4 कप दही
– 2 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
– 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
– नमक स्वादानुसार
– 4 चम्मच घी
– 2 चम्मच धनियापत्ती कटा हुआ
– 4 सूखी लाल मिर्च
– 2 तेजपत्ते
– 1/2 इंच दालचीनी
– 1/2 छोटा चम्मच जावित्री
– 1/2 छोटा चम्मच अजवेन
– 5 लौंग
– 5 काली मिर्च
– 5 छोटी इलायची
– 2 बड़ी इलायची
– कड़ाही

पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) बनाने की विधि :

– पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) बनाने के लिए मटन को अच्छे से धो कर साफ कर लें।

– अब मीडियम आंच पर एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें।

– घी के गर्म होते ही बड़ी इलायची, छोटी इलायची, काली मिर्च, लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता और सूखी लाल मिर्च का तड़का लगाएं ।

– अब लहसुन, प्याज और अदरक डालकर सुनहरा होने तक भूनें।

– जब प्याज भुन जाए तो मटन डालकर 10 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर चलाते हुए भूनें।

– तय समय बाद दही और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं और आंच धीमी रखें।

– अब धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर 30 से 35 मिनट पकाएं।

– धीरे-धीरे मटन रंग में गहरे भूरे रंग को होना शुरू हो जाएगा। गैस को बंद करें और भुना गोश्त को धनियापत्ती के साथ सजाएं।

– पाकिस्तानी भुना गोश्त (Roast Beef) एक ऐसा रसीला पकवान है जिसे रूमाली रोटी के साथ खूब खाया जाता है।

Related Post

covid-19

घातक होती कोरोना की लहर

Posted by - April 17, 2021 0
कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह के अध्ययन आ रहे हैं, वे बेहद डरावने हैं।  रिसर्च जर्नल लैंसेंट का दावा…

KBC 11: पैतृक गांव में शिव मंदिर बनवाना चाहती है करोड़पति बनीं यह महिला

Posted by - September 20, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11′ में महाराष्ट्र की बबीता ताड़े करोड़पति…
Hina Khan trolled on Riya Chakraborty's support

रिया चक्रवर्ती के समर्थन पर उतरी हिना खान को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कही यह बात

Posted by - September 1, 2020 0
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफी एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई की…