लंच में बनाएं टेस्टी बेसन प्याज की सब्जी

89 0

खाने में अलग-अलग ढंग से प्‍याज का इस्‍तेमाल किया जाता है। फिर चाहे वह प्‍याज की ग्रेवी हो, या प्‍याज का सलाद, हमें प्‍याज का हर अंदाज पसंद है। प्‍याज किसी भी बोरिंग खाने का स्वाद बड़ा देता हैं प्‍याज सिर्फ खाने को टेस्‍टी नहीं बनाता बल्‍कि यह अच्‍छी सेहत के लिए बहुत ही जरूरी और गुणकारी है, आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसें आप बना सकतें है स्वादिष्ट प्याज बेसन (Onion Besan Curry) की लजीज सब्जी

प्याज बेसन सब्जी (Onion Besan Curry) बनाने की आवश्यक सामग्री

दो प्याज बारीक कटी हुई

एक कटोरी अदरक-लहसुन का पेस्ट

दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई

दो टमाटर बारीक कटा हुआ

एक बड़ी चम्मच हल्दी

एक बड़ा चम्मच गरम मसाला

एक छोटी चम्मच अजवाइन

एक छोटा चम्मच जीरा

एक बड़ा चम्मच धनिया पाउडर

एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

नमक स्वादानुसार

तेल जरूरत के अनुसार

सजावट के लिए

एक बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

प्याज बेसन सब्जी (Onion Besan Curry) बनाने कीविधि

– मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।

– तेल के गरम होते ही जीरा, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें। (आलू बेसन की सब्जी बनाने की विधि)

– हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें।

– टमाटर डालें और इसे सॉफ्ट होने तक लगातार भूनें। (बेसन वाली अरबी)

– पानी मिलाकर दो से तीन मिनट तक ढककर पकाएं ताकि मसाले अच्छे से पक जाए। (घर पर बनाएं तंदूरी स्टाइल सोया चाप)

– दूसरी ओर पकौड़ा बनाने के लिए एक बर्तन में बेसन, प्याज, हरी मिर्च, अजवाइन, अदरक-लहसुन का पेस्ट, धनिया पत्ती, नमक, चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर और हल्दी मिलाकर घोल बना लें। (बेसन वाली गोभी)

– तय समय के बाद पकौड़ा बनाते जाएं और ग्रेवी में डालते जाएं। थोड़ा पानी और डालकर तीन से चार मिनट तक दोबारा ढक्कर पकाएं।

– गरम मसाला मिलाएं और धनिया पत्ती से गार्निश कर आंच बंद कर दें। (बेसन खंडियां)

– तैयार है बेसन प्याज की सब्जी ( onion besan curry ) । चावल या पराठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

Related Post

Priyanka Gandhi

केरल : प्रियंका गांधी ने रैली में केरल सरकार पर साधा निशाना, धोखाधड़ी और घोटालों की हुकूमत बताया

Posted by - March 31, 2021 0
तिरुवनंतपुरम। केरल में चुनाव प्रचार के दौरान अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस सप्ताह…
Mamata banerjee

ममता बनर्जी का BJP पर वार, बोलीं- भाजपा दुनिया में ‘सबसे बड़ी लुटेरी’

Posted by - March 20, 2021 0
कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में चुनावी वार-पलटवार अब और भी तेज होता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता…