डोडा में बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, 12 की मौत और कई घायल

5191 0

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के डोडा में मंगलवा को एक टैक्सी के खाई में गिर गई है। इससे से बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि डोडा जिले के खिलैनी में मंगलवार को पहाड़ियों से एक टैक्सी करीब दो हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  एसएसपी डोडा के अनुसार, डोडा शहर के पास आज दोपहर में एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई, 3 घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल कर गिर गया और बटोटे-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया।

हालांकि बताया जा रहा है कि चार से पांच लोग घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Related Post

PM Modi

पीएम मोदी आज करेंगे प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन

Posted by - June 19, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर (Pragati Maidan Integrated…