CM Vishnudev Sai

सीएम साय को महाकुल समाज ने घी से तौला

233 0

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishudev Sai) शनिवार को जशपुरनगर के फरसाबहार ब्लाक के तमामुंडा के गिरी गोवर्धन पर्वत में आयोजित महाकुल समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के साथ ओडिशा और झारखंड से बड़ी संख्या में महाकुल समाज के सदस्य जुटे थे।

इस दौरान गिरी गोवर्धन धाम में मुख्यमंत्री (CM Vishudev Sai) ने सार्वजनिक सांस्कृतिक मंडप, अखिल भारतीय महाकुल (यादव) समाज के राष्ट्रीय कार्यालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय को महाकुल समाज के लोगों ने घी से तौलकर उनका सम्मान किया।

सीएम विष्णुदेव साय ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री साय (CM Vishudev Sai) ने सभा को संबोधित करते हुए कि आप लोगों ने जो स्वागत किया है उसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मेरा अनेक जगह स्वागत फलों से, धान से, लड्डुओं, मिठाईयों आदि सामग्रियों से वजन कर किया गया है। मेरे पूरे राजनैतिक जीवन में पहली बार स्वागत घी से तौल कर किया गया। इसके लिए मैं पूरे यदुकुल समाज का आभारी रहूंगा।

Related Post

CM Vishnu dev Sai

आईईडी ब्लाॅस्ट में दाे जवानों के बलिदान हाेने पर सीएम साय ने जताया दुख

Posted by - July 18, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में बुधवार देर रात आईईडी ब्लाॅस्ट (IED Blast) में दो जवान बलिदान और…