Sanika Patel

मध्य प्रदेश की बेटी सानिका पटेल सोशल मीडिया स्टार बनी

2309 0

नई दिल्ली। दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर डटे किसानों का आंदोलन पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इसी आंदोलन में पहुंची मध्यप्रदेश के हरदा की बेटी सोशल मीडिया पर छा गई है।

सात साल की बच्ची सानिका पटेल (Sanika Patel)  किसानों में नारों से जोश भर रही है। साथ यह मासूम बच्ची सरकार को चेता भी रही है। वह कह रही है कि मत छेड़ किसान को लड़ना मुश्किल होगा, ऐसा लिखेंगे इतिहास कि पढ़ना मुश्किल होगा।

कौन है यह मासूम बच्ची?

बता दें कि हरदा की सानिका पटेल (Sanika Patel)  इस वक्त दिल्ली में डटी हुई है। वह अपने ओजस्वी भाषण और कविता पाठ से किसान आंदोलन की स्टार बन गई हैं। उसके भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें कई जानी-मानी हस्तियां भी शेयर कर रही हैं।

पिता से सीखी खेती-किसानी

जानकारी के मुताबिक, सानिका जब चार साल की थी, तब से अपने पिता संजय खेरवा से कविता पाठ और भाषण देने के गुर सीख रही है। इसके अलावा वह खेती-किसानी के मामलों में भी अच्छी पकड़ रखती है। यही वजह है कि उसने अपनी बातों से दिल्ली में डंका बजा रखा है।

रुपहले पर्दे पर भी आ चुकी सानिका

बता दें कि सानिका पटेल (Sanika Patel) रुपहले पर्दे पर भी काम कर चुकी है। वह अभिनेत्री विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट में नजर आई थी। उसने विद्या बालन के बेटे का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने इंटरनेशनल किड्स फेस्टिवल में लाइव एक्शन का खिताब भी जीता था।

वैक्सीनेशन से पहले देश में सभी जिलों में दोबारा ड्राई रन 8 जनवरी को

बता दें कि सानिका के चर्चे सिर्फ किसान आंदोलन से ही शुरू नहीं हुए। वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। दरअसल, फेसबुक पर सानिका का एक पेज है, जिसमें उसने खुद को कलाकार, मोटिवेशनल स्पीकर, समाजसेवी और किसानों के लिए समर्पित बताया है। यूट्यूब पर भी सानिका के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं।

किसान आंदोलन में मौजूद लोगों का कहना है कि सात साल की छोटी-सी सानिका काफी बड़ी-बड़ी बातें करती है। वह कहती है कि हमारी लड़ाई इन तीन काले कानूनों के साथ-साथ सत्ता, बिकाऊ मीडिया, गलत जानकारियों और भीषण सर्दी से भी है। एक भाषण में सानिका ने कहा था कि अच्छा हुआ मेरे पिता मुझे यहां ले आए। जब इतिहास लिखा जाएगा तो लहू में भीगे तमाम मौसम गवाही देंगे कि तुम खड़े थे, तुम खड़े थे।

Related Post

CM Bhajan Lal

मानवीय मूल्यों के उत्थान और विकास में संतों का महान योगदान- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Posted by - July 17, 2024 0
लाडनूं/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि किसी भी प्रदेश की समग्र उन्नति का आकलन केवल…
PM Modi

यूरोप यात्रा पर जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, जानिए तीन देशो की यात्रा का एजेंडा

Posted by - May 2, 2022 0
जर्मनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सुबह यूरोप (Europe) की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू करने जर्मनी (Germany) पहुंचे।…
CM Yogi listened problems in Janta Darshan

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी, इलाज में मदद को जाएगा डीएम का फोन

Posted by - May 15, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के उपचार में आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्रों…