मां तुझे सलाम

‘मां तुझे सलाम’: वॉलीबॉल प्लेयर ने मैच के दौरान बच्चे को पिलाया दूध, फोटो वायरल

1297 0

नई दिल्ली। मिजोरम की एक वॉलीबॉल प्लेयर का फोटो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में खिलाड़ी मां अपने बच्चे को दूध पिलाती नजर आ रही है। ट्विटर पर कई लोगों ने इस खिलाड़ी की सराहना की है। कई यूजर्स ने लिखा “मां तुझे सलाम।

बता दें कि आईजोल में खेले गए वॉलीबॉल मुकाबले के दौरान एक खिलाड़ी लालवेंतलुआंगी तुईकुम मैदान पर ही अपने सात महीने के बच्चे को दूध पिलाती नजर आईं। तुईकुम की दूध पिलाते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की गई। लोगों ने तुईकुम की खूब प्रशंसा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई यूजर्स ने उनकी सराहना में लिखा “मां तुझे सलाम”।

फेसबुक यूजर निंग्लुन हंगल ने इस दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह तस्वीर लोगों के प्रति समर्पण और साहस के साथ उसके खेल और मातृत्व की जुड़वां जिम्मेदारियों के लिए एक मिसाल है। वहीं मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया ने तुईकुम के इस काम से खुश होकर 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने उत्तरकाशी में करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Posted by - June 10, 2023 0
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री (CM Dhami) शनिवार को अपने दो दिवसीय भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे। उन्होंने उत्तरकाशी में विभिन्न विभागों के स्टालों…

पहली बार रैम्प पर उतरीं सारा अली खान, कार्तिक और इब्राहिम ने मिलकर देखा ये गजब नजारा

Posted by - July 27, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।इसी बीच…