लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी में तीन बजे तक 50.39 प्रतिशत मतदान

847 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 के तहत आठ लोकसभा सीटों पर अपराह्न् तीन बजे तक 50.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान नए मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर उत्सुकता देखी गई। लोग तेज धूप के बावजूद मतदान के लिए कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

ये भी पढ़ें :-मोदी सरकार से नाराज शक्ति भार्गव ने बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर फेंका जूता 

जाने आठों लोकसभा सीटों पर तीन बजे तक कितना हुआ मतदान?

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक, नगीना में 51.67 प्रतिशत, अमरोहा में 54.62 प्रतिशत, बुलंदशहर में 52 प्रतिशत, अलीगढ़ में 48.80 प्रतिशत, हाथरस में 49.19 प्रतिशत, मथुरा में 48़10 प्रतिशत, आगरा में 49.07 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 49़ 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव : बिहार की पांच सीटों पर अपरान्ह एक बजे तक 31 प्रतिशत वोटिंग

इगलास विधानसभा क्षेत्र के बिजौना बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया

अलीगढ़-हाथरस लोकसभा सीट के तहत आने वाले इगलास विधानसभा क्षेत्र के बिजौना बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मतदान केंद्र पूरी तरह सूना पड़ा है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, और वे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हाथरस संसदीय सीट में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर छिटपुट गड़बड़ियों की भी शिकायत है। कहीं ईवीएम मशीन खराब हुई तो कहीं बारिश से मतदान केंद्रों पर कीचड़ के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :-लखनऊ : गठबंधन उम्मीदवार पूनम सिन्हा के रोड में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया प्रचार 

आगरा के छलेसर गांव में किसानों भूमि अधिग्रहण का किया विरोध, बोले पहले वोट की चोट देंगे फिर धरने पर बैठेंगे

आगरा में बमरौली कटारा बूथ पर 90 वर्षीय हीरालाल ने भी मतदान किया। बेहद उत्साहित हीरालाल ने मतदान के बाद अपनी उंगली पर स्याही का निशान लोगों को दिखाया। आगरा के ही छलेसर गांव में किसान भूमि अधिग्रहण के विरोध में लंबे समय से धरना दे रहे थे। आज धरने का स्थान खाली है। यह मतदान के कारण खाली है। किसानों का कहना है कि पहले वोट की चोट देंगे, फिर धरने पर बैठेंगे।

Related Post

भागवत जी, अपने हिंदू कार्यकर्ताओं को समझाएं, जब सभी का एक DNA तो कैसा ‘लव जिहाद’?- दिग्विजय

Posted by - July 6, 2021 0
हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता पुलिस के साथ मिलकर उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में धर्मांतरण कानून को अमल में…
Manav Sampada Portal

मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होगी समूह क, ख के अधिकारियों की वार्षिक प्रविष्टि

Posted by - June 15, 2023 0
लखनऊ। कर्मचारियों-अधिकारियों की नियुक्ति, स्थानांतरण व अवकाश समेत कई तरह की सुविधाओं को प्रदान करने के लिए योगी सरकार मानव…