corona Active Case

MP के कई शहरों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

585 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर ऐसा बढ़ रहा है कि वो हर रोज अब नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। आज 1 लाख 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 794 मौतें हुई हैं। अब ये बेहद खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा है।

कई जगह नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है, वहीं कुछ जगहों पर सख्त लॉकडाउन है। महाराष्ट्र में आज वीकेंड लॉकडाउन है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

UP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,787 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं। लखनऊ में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं और हालात बेकाबू हैं। इसके अलावा दूसरी तरफ टीकाकरण भी जारी है। अभी तक 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से की 15 लाख वैक्सीन की डिमांड

दिल्ली में  8 अप्रैल 2021 तक कुल 27,75,490 वैक्सीन की डोज मिले हैं, जिनमें कोविशील्ड के 19,58,690 डोज और को-वैक्सीन के 8,16,800 डोज शामिल हैं। 8 अप्रैल तक कुल 21,30,700 वैक्सीन के डोज का इस्तेमाल हुआ है, इनमें से कोविशील्ड के 16,09,770 डोज और को-वैक्सीन के 5,20,930 डोज हैं।

वैक्सीन के 6,44,790 डोज स्टॉक में थे, इनमें से कोविशील्ड का 3,48,920 डोज का स्टॉक और को-वैक्सीन का 2,95,870 डोज का स्टॉक था। अब दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से 15 लाख वैक्सीन की डिमांड की है।

बढ़ाया गया लॉकडाउन : शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ा फैसला लिया है। कई शहरों में लॉकडाउन के दिन बढ़ाए गए हैं। फिलहाल सभी शहरों में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Government) ने आज मध्यप्रदेश के सभी जिला प्रशासन के जरिए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

इस बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा और इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर  और उज्जैन शहर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

Related Post

cm yogi

अपवित्र हुए धर्म स्थलों की पुर्नस्थापना के लिए चले अभियान: सीएम योगी

Posted by - January 27, 2023 0
लखनऊ/जालौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को राजस्थान के भीनमाल, जालौर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में जीर्णोद्धार एवं मूर्ति…
Rafale

भारत पहुंची राफेल की छठी खेप, तीन राफेल बनेंगे दूसरी स्क्वाड्रन का हिस्सा

Posted by - May 6, 2021 0
नई दिल्ली। फ्रांस के मेरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से बुधवार शाम को उड़े तीन राफेल (Rafale) फाइटर जेट्स नॉन स्टॉप 8,000 किलोमीटर…