झारखंड विधानसभा चुनाव

लोजपा ने छह प्रत्‍याशी घोषित किए, घनश्याम दास को रांची से उतारा

801 0

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने रविवार को छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र सिंह, निरसा से सपन राय, रांची से घनश्याम दास, जुगसलाई से मनोस पासवान, देवघर से गेंदा लाल दास तथा तोरपा से अविनाशी मुंडू को प्रत्याशी घोषित किया है।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 : अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम 22 नवंबर से 

लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी ने बताया कि तीसरे चरण के लिए पार्टी शीघ्र ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। इसके अलावा रविवार को पार्टी के निवारणपुर स्थित कार्यालय में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न दलों तथा संगठनों के लोगों ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रमोद सिंह, शिवजी कुमार, अभिषेक राय, उत्तम राय, उषा खलखो, ज्योति होरो आदि ने समारोह में शिरकत की।

Related Post

CM Yogi inaugurated the 49th International Carpet Fair.

एक देश टैरिफ लगाएगा तो हम 10 नए देशों में रास्ते खोलेंगे : यूएस टैरिफ पर बोले सीएम योगी

Posted by - October 11, 2025 0
भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को भदोही में 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला और चौथे कार्पेट एक्सपो का…