Devita Saraf

सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट देविता सर्राफ शामिल,जानें सफलता का राज

2146 0

नई दिल्ली। हुरून इंडिया 2020 ने हाल ही में सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में देविता सर्राफ (Devita Saraf) का नाम आया है। बता दें कि सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट में कुल 16 नाम हैं जिसमें 39 साल की देविता सर्राफ का भी नाम है। देविता सर्राफ वीयू ग्रुप की सीईओ और चेयरमैन हैं।

देविता सर्राफ का नाम लिस्ट में सबसे नीचे हैं, लेकिन 40 साल से कम लोगों की लिस्ट में वह अकेली महिला हैं। देविता सर्राफ की कुल दौलत करीब 1200 करोड़ रुपये है। उन्होंने हार्वर्ड से पढ़ाई की है। देविता ने बताया कि इस लिस्ट में शामिल होने से काफी खुश हैं।

दिशा पटानी फ्लाइंग किक मारते नजर आईं,फैंस हुए क्रेजी

हुरून इंडिया की लिस्ट में नाम आने से पहले उनका नाम फॉर्च्यून इंडिया (2019) की भारत की सबसे ताकतवर 50 महिलाओं में भी आ चुका है। इंडिया टुडे ने 2018 में बिजनेस वर्ल्ड में 8 सबसे ताकतवर महिलाओं में देविता सर्राफ को जगह दी थी।

एक इंटरव्यू के देविता सर्राफ ने कहा कि वह हार्डवर्किंग और युवा महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह देश की तमाम युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रही हैं।

Related Post

सुन्नी वक्फ बोर्ड SC में नहीं दायर करेगा पु​नर्विचार याचिका : जफर अहमद फारूकी

Posted by - November 9, 2019 0
लखनऊ । राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मुख्य वादकारियों में से एक उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष…