mango

अब से आम के दाम के साथ जानें गुठलियों के काम

258 0

आम(mango) खाने के बाद न फेंके गुठलियां

लखनऊ: आम(mango) का सीजन आ चुका है। वैसे भी आम को फलों का राजा कहा जाता है। आम यहां आम को लेकर तमाम कहावतें भी कही जाती हैं जैसे कि आम के आम गुठलियों के दाम, आम खाओ गुठलियां मत गिनो, लेकिन क्या आपको मालूम है कि आम जितना टेस्टी होता है उसकी गुठली सेहत के लिए उतनी ही फायदेमंद होती है। अगर आप आम खाकर गुठलियों को फेंक देते हैं तो ऐसी गलती अब से मत करिएगा।

घर में कोई है डायबिटीज का मरीज, तो ये जूस और पाउडर आएंगे काम

आम में बड़ी मात्रा में मिनरल्स, विटामिन व एंटीओक्सिडेंट पाए जाते हैं जो हमें स्वास्थ्य रखने में सहायक होते हैं और साथ ही यह भारत का राष्ट्रीय फल भी है। बिहार के दरभंगा में मुगल बादशाह अकबर द्वारा एक बागीचा लगवाया गया जिसमें एक लाख तक आम के पेड़ उन्होंने लगवाए। भारत में पश्चिम बंगाल का मालदा जिले का आम न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में फेमस है जिसके चलते इसका निर्यात भी भारी तादाद में किया जाता हैं। आम अपने स्वाद की वजह से दुनियाभर में मशहूर है। लेकिन सिर्फ आम ही नहीं आम की गुठली भी काफी फायदेमंद होती है।

दस्त से मिलती है राहत

अगर आप दस्त से पीड़ित हैं तो आप आम(mango) की गुठली का चूरन लेने से आपको काफी फायदा हो सकता है। आम की गुठली का चूरन बना कर एक गिलास में पानी व शहद के साथ मिलाकर आप इसका सेवन कीजिए। इसका असर थोड़ी देर में होने लगेगा।

दिल की बीमारियों से बचाव

जानकारी के मुताबिक आम(mango) की गुठली के सेवन से आपके दिल तक ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। साथ ही इसके सेवन से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रहता है। इससे ब्लड शुगर लेवल भी नॉर्मल रहता है। इसके अलवा गुठलियां खाने से खून की कमी से भी बचा जा सकता है।

डाइजेशन को रखता है बेहतर

आम की गुठलियों में साईट्रिक एसिड भी पाया जाता है जिस वजह से यह पाचन तंत्र को ठीक रखने में काफी मदद करता है। अगर हर दिन आम की गुठली के चूरन को खाया जाए तो यह कब्ज व  पाइल्स जैसी बीमारियों को रोकने में भी मदद करता है।

अगर आप भी बैकलेस पहनना चाहते तो पीठ को ऐसे बनाएं सुंदर

इम्यूनिटी होगी बूस्ट

खाद्य विज्ञान व खाद्य सुरक्षा के व्यापक समीक्षा के अध्ययन और रिसर्च में यह बात सामने आई है कि गुठलियों में मौजूद फाइबर रोगों से लड़ने वाली प्रतिरोधी क्षमता का भी विकास करती है जो हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखने में सहायक होती है। यह कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाता है।

स्किन के लिए फायदेमंद

चमचमाती व फेयर लुक्स के लिए आम की गुठली को अपने चेहरे पर लगाइए और 30 मिनट तक छोड़ दीजिए। इसमें बीटा कैरोटीन और विटामिन A रहता है जो आपकी मुरझाई हुई त्वचा में जान देता है और साथ ही एक्ने जैसी बिमारियों से भी लड़ता है। इस प्रक्रिया को करने का सही समय रात में सोने से पहले का है।

Related Post

RAHUL GANDHI COMMENTED ON RSS

तमिलनाडु के CM जब पीएम के पैरों में झुकते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता: राहुल गांधी

Posted by - March 28, 2021 0
चेन्नई। तमिलनाडु विथानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस नेता ने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने रैली में तमिलनाडु सीएम,…