जानें क्या कहता है इन 5 राशियों का आज का राशिफल

938 0

लाइफस्टाइल डेस्क.   जानें ज्योतिष के अनुसार आज ग्रहों की परिस्थितियां क्या कहती है और आपके जीवन में कौन-कौन से बदलाव की उम्मीद है.

आज का पंचांग

दिन: सोमवार, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी का राशिफल।

आज का राहुकाल: प्रात: 07:30 बजे से 09:00 बजे तक।

आज का दिशाशूल: पूर्व।

विशेष: नवमी तिथि क्षय।

KBC 12: झारखंड की नाजिया नसीम बनीं सीजन की पहली करोड़पति

मेष

कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

वृषभ

आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. नौकरी और बिजनेस में भी फायदा बढ़ेगा. इन्क्रीमेंट होगा. सेहत के मामले में बिलकुल लापरवाह न रहे वरना आलस्य के साथ-साथ मोटापे में भी वृद्धि हो सकती है.व्यापारी अपने बिज़नेस से अच्छा लाभ कमा सकते हैं. बिज़नेस में आप कुछ बदलाव कर सकते हैं. लाभ कमाने के लिए आप जो प्रयास करेंगे वे सफल रहेंगे. वैवाहिक जीवन के लिए यह समय ठीक-ठाक नज़र आ रहा है. आपके रिश्तों में ख़ुशियाँ बढ़ने के आसार हैं.

मिथुन

घोर पराक्रमी बने रहेंगे. यह पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा. व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी होगी. भाइयों और मित्रों का साथ होगा. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं. लाल वस्‍तु का दान करें.शादी-विवाह से संबंधित कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी.युवाओं को जॉब में कैरियर संबंधी समाचार मिलेगा.दांपत्य संबंधों में यदा-कदा तनाव की स्थिति बन सकती हैं.अध्यात्म तथा नैतिकता से जुड़े मामलों पर आपका विशेष ध्यान रहेगा.

सिंह

आज धार्मिक क्रियाकलापों में व्यस्तता रहेगी.भाइयों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे.कारोबारी हालात सुधरेंगे. व्यापार में विस्तार संबंधी जो योजना बनाई हैं, उनमें छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी परंतु आप पूर्ण करने में सफल रहेंगे.माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है, इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें.इस बात का ध्यान रखें कि दूसरों के मुद्दों में टांग ना अड़ाएं, अन्यथा आपका अपमान हो सकता है.पुराने तनाव से मुक्ति मिलेगी.

कन्या

आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Related Post

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शर्मनाक घटना, खिलाड़ियों के फोन और कीमती समान चोरी

Posted by - March 16, 2020 0
नई दिल्ली। वह स्टेडियम जो 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन का मुख्य स्थल रहा और देश के कई अन्य अंतरराष्ट्रीय…
केजरीवाल का अधिकारियों संग बैठक

कोरोना वायरस: केजरीवाल का बड़ा फैसला, खत्म हो सकता है शाहीन बाग का धरना

Posted by - March 16, 2020 0
नई दिल्ली। देश में तेजी के साथ पांव पसार रहे इस कोरोना वायरस के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज…
माधुरी दीक्षित

ओटीटी के बढ़ते चलन के बावजूद बरकरार रहेगा सिनेमा हॉल का जादू : माधुरी दीक्षित

Posted by - May 30, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म के बढ़ते चलन के बावजूद सिनेमा हॉल…