कड़ी पत्ता

कड़ी पत्ता का स्वाद के साथ ही सौंदर्य का भी है खजाना

1341 0

नई दिल्ली। कड़ी पत्ते के छौंक से खाने की खुशबू कितनी अच्छी होती है। यह हम सभी जानते हैं। बता दें कि दक्षिण भारत में तो सांबर से लेकर इडली, डोसा, चटनी सभी चीजों में कड़ी पत्ता का इस्तेमाल अनिवार्य है। कड़ी पत्ते का स्वाद के साथ ही इसके हमारी सुंदरता को निखारने में काफी मददगार होता है। इसमें कई औषधीय गुण भी शामिल हैं।

अगर पथरी से रहना है दूर तो इन चीजों से करना होगा परहेज 

करी पत्ता इन रोगों को करेगा छूमंतर

  1. ब्लड शुगर के मरीज कड़ी पत्ता खाएं तो काफी फायदेमंद होगा।
  2. खांसी, जुखाम होने पर आप कड़ी पत्ते को पानी में उबालकर आप पी सकते हैं। इससे यह ठीक हो जाता है। इसके अलावा इसे पीसकर या शहद के साथ भी खा सकते हैं।
  3. खासकर महिलाएं जो एनीमिया से पीड़ित हैं, उनको इसका सेवन करते रहना चाहिए। इसमें आयरन औरफॉलिक एसिड मौजूद होता है। जो एनीमिया को छूमंतर कर देता है।
  4. पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में यह सहायक साबित होता है। इसे पीसकर छाछ में मिलकर पिया जा सकता है।

इसके अलावा कड़ी पत्ते का इस्तेमाल आप अपने सौंदर्य और निखार में कर सकते हैं। त्वचा संबंधी कोई भी दिक्कत या रोग को ठीक करने में कड़ी पत्ता बहुत सहायक होता है। कील-मुहांसे ठीक नहीं हो रहे हों तो कड़ी पत्तों को पीसकर आप अपने चेहरे पर लगाएं। बालों के लिए भी कड़ी पत्ता काफी रामबाण हैं। यह बालों को घना, काला और मजबूत बनाता है। इसके लिए नारियल तेल में कड़ी पत्ते को उबालकर उस तेल को बालों में लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें।

Related Post

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।