केजीएमयू लखनऊ में पोस्टमार्टम के लिए पैसा मांगने का वीडियो वायरल, अस्पताल ने आरोपों को नकारा

874 0

लखनऊ के KGMU में मृत व्यक्तियों का पोस्टमॉर्टम किया जाता है। जो पूरी तरह नि:शुल्क है. ऐसे में अस्पताल के कर्मचारी द्वारा, मृतक व्यक्ति के परिजनों से रुपये की मांग की बात कही गई है। बताया गया है कि 3800 रुपये पोस्टमॉर्टम के नाम पर मांगे जाते हैं।

GMU ने कहा कि वीडियो में जो पैसा दिया जा रहा है, दरअसल वह मृतक के अंतिम क्रियाक्रम के लिए दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल कर्मचारी को पैसे देने की बात पूरी तरह गलत है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के KGMU में मृत व्यक्तियों का पोस्टमॉर्टम किया जाता है। जो पूरी तरह नि:शुल्क है। ऐसे में अस्पताल के कर्मचारी द्वारा मृतक व्यक्ति के परिजनों से रुपये की मांग की बात कही गई है। बताया गया है कि 3800 रुपये पोस्टमॉर्टम के नाम पर मांगे जाते हैं, जिसमें समान और अन्य चीजों का जिक्र होता है।

पूर्व IPS और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने इस संबंध में लखनऊ के DM और पुलिस कमिश्नर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को शिकायत भेजी है।

इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मोर्चरी में काम करने वाले लोग शराब के नशे में शवों का अपमान कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि मानव शव का अपमान IPC की धारा 297 के तहत अपराध है इसलिए इस पर फौरन कार्रवाई हो। साथ ही निःशुल्क पोस्टमॉर्टम व्यवस्था में भी पैसे मांगने के लिए भ्रष्टाचार में भी कार्रवाई हो।

Related Post

BKU प्रमुख नरेश टिकैत का कार्यकर्ताओं को फरमान, बीजेपी वालों को न दें न्यौता नहीं तो…!

Posted by - February 20, 2021 0
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत(naresh tikait) ने बुधवार को यहां हुई किसान पंचायत में भारतीय जनता…
CM Yogi

हम सिर्फ राम को ही नहीं लाए, सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का राम नाम सत्य भी कर देते हैं: योगी

Posted by - April 5, 2024 0
अलीगढ़: प्रदेश में कभी कोई सोचता था कि यहां बेटी और व्यापारी रात को निडर होकर घर से निकल सकते…
Industrial Investment and Employment Promotion Policy

औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत दिए गए प्रविधानों में किया गया संशोधन

Posted by - April 21, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अल्ट्रा मेगा श्रेणी की विशेष महत्व वाली परियोजनाएं स्थापित करने पर उन्हें सरकार की ओर से…