KBC-12

KBC-12 : लॉन्च से पहले लॉकडाउन में किया धमाका, बना डाला ये रिकॉर्ड

686 0

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के तरफ से होस्ट किया जाने वाला टीवी का सबसे बड़ा क्विज शो यानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC-12) का 12वां सीजन जल्द आने वाला है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस सीजन ने धमाका कर दिया है।

केबीसी-12 ने लॉकडाउन के दौरान अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। ये रिकॉर्ड जुड़ा है इस शो के डिजिटल सेलेक्शन प्रोसेस से, जो लॉकडाउन के बावजूद पूरे जोश के साथ शुरू किया गया था। जिसके बाद लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार डिजिटल सेलेक्शन प्रोसेस में पिछले साल से चार गुना ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है।

प्रवासी मजदूरों की हालत देख दुखी हुईं ये एक्ट्रेस, कविता के माध्यम से बयां किया दर्द

केबीसी-12 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह इस बार भी पूरे जोश के साथ शुरू की थी। वहीं अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो कौन बनेगा करोड़पति-12 का सेलेक्शन प्रोसेस में पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा भागीदारी देखी गई है। बीते महीने सोनी लिव ऐप पर शो के लिए ऑडिशन को डिजिटल रूप से आयोजित किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो सोनी लिव ऐप के जरिए 3.1 करोड़ लोगों ने ऑडिशन प्रोसेस में हिस्सा लिया था और इस साल पार्टिसिपेशन में 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है।

इस बार ऑडिशन के लिए 12 हजार से भी ज्यादा प्रतिभागी देखे गए हैं, जो पिछले सीजन की तुलना में 3 गुना ज्यादा हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक सोनी लिव, डिजिटल बिजनेस के प्रोग्रामिंग एंड न्यू इनिशिएटिव प्रमुख अमोघ दुसाद ने भी इसे लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि केबीसी के लिए डिजिटल ऑडिशन अब तक का सबसे ज्यादा रहा है। सोनी लिव ऐप यूजर के जुड़ाव और डिजिटल माध्यमों के जरिए 3 गुणा ज्यादा वृद्धि को दिखाता है।

उन्होंने बताया कि डिजिटल ऑडिशन में जनरल नॉलेज टेस्ट का हिस्सा लेने वालों ने वीडियो बनाकर जवाब दिया है। अब फाइनल राउंड होगा जिसके लिए प्रतिभागियों को ऑडिशन राउंड के स्कोर के मुताबिक सेलेक्ट किया जाएगा। बता दें कि अभी कौन बनेगा करोड़पति के लॉन्च होने की तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

Related Post

Ravi Shankar Prasad

राफेल मामले में देश से माफी मांगें राहुल गांधी, रविशंकर प्रसाद बोले-सत्यमेव जयते

Posted by - November 14, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ ने गुरुवार को राफेल…
Smriti Irani

स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Posted by - July 7, 2022 0
नई दिल्ली: मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय महिला एवं…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…
Randeep Hooda

‘इंस्पेक्टर अविनाश’ शूटिंग शुरू, इस किरदार में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा

Posted by - January 16, 2021 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)  वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में पुलिस अधिकारी का किरदार निभायेंगे। रणदीप हुड्डा ने…