कार्तिक आर्यन

फैन को रिप्लाई कर कार्तिक ने मांगे एक लाख रुपये, कमेंट ने खींचा लोगों का ध्यान

967 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों सभी के दिलों दिमाग में गूंज रहे है। इसी फिल्म के चलते कार्तिक आर्यन काफी व्यस्त भी चल रहे है। लेकिन कार्तिक अपनी फिल्म के साथ ही साथ फैशन और लुक्स पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। इसी कारण यह काफी चर्चा में बने हुए है।

ऐसे में कार्तिक के फैन उन्हे कई सारे कमेंट और कम्प्लीमेंट कर रहे है। तभी हाल ही में कार्तिक से एक फैन ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी जो इंटरनेट पर वायरल होने लगी। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक फैन कार्तिक के रिप्लाई का बहुत दिन से इंतजार कर रही थीं।

फैन ने कार्तिक को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई मैं तेरे को एक लाख रुपये दूंगी, रिप्लाई दे दे यार बहन को।’ फैन के इस कमेंट के बाद कार्तिक ने भी रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, ‘ये लो रिप्लाई, कहां हैं पैसे।’

बदहाल अर्थव्यवस्था की स्थिति पर पीएम मोदी दें वक्तव्य : कांग्रेस

इस तरह कार्तिक आर्यन ने अपने जवाब के बदले में फैंस से एक लाख रुपये की मांग की। उनके इस कमेंट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। कार्तिक ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इसी फोटो पर फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट किए। फोटो में एक्टर ब्लू डेनिम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में उनके साथ कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा कार्तिक के पास फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस होंगी।

इन फिल्मों के अलावा कार्तिक हाल ही में सारा अली खान के साथ फिल्म ‘लव आजकल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

Related Post

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  
शरद पवार पर है भरोसा

सोनिया गांधी को शरद पवार पर है भरोसा, कांग्रेस से मिली क्लीनचिट

Posted by - November 23, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष…