कार्तिक आर्यन

फैन को रिप्लाई कर कार्तिक ने मांगे एक लाख रुपये, कमेंट ने खींचा लोगों का ध्यान

969 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों सभी के दिलों दिमाग में गूंज रहे है। इसी फिल्म के चलते कार्तिक आर्यन काफी व्यस्त भी चल रहे है। लेकिन कार्तिक अपनी फिल्म के साथ ही साथ फैशन और लुक्स पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। इसी कारण यह काफी चर्चा में बने हुए है।

ऐसे में कार्तिक के फैन उन्हे कई सारे कमेंट और कम्प्लीमेंट कर रहे है। तभी हाल ही में कार्तिक से एक फैन ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी जो इंटरनेट पर वायरल होने लगी। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक फैन कार्तिक के रिप्लाई का बहुत दिन से इंतजार कर रही थीं।

फैन ने कार्तिक को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई मैं तेरे को एक लाख रुपये दूंगी, रिप्लाई दे दे यार बहन को।’ फैन के इस कमेंट के बाद कार्तिक ने भी रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, ‘ये लो रिप्लाई, कहां हैं पैसे।’

बदहाल अर्थव्यवस्था की स्थिति पर पीएम मोदी दें वक्तव्य : कांग्रेस

इस तरह कार्तिक आर्यन ने अपने जवाब के बदले में फैंस से एक लाख रुपये की मांग की। उनके इस कमेंट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। कार्तिक ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इसी फोटो पर फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट किए। फोटो में एक्टर ब्लू डेनिम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।

बता दें कि कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में उनके साथ कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा कार्तिक के पास फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस होंगी।

इन फिल्मों के अलावा कार्तिक हाल ही में सारा अली खान के साथ फिल्म ‘लव आजकल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

Related Post

पीएम के बाद अब विंग कमांडर पर फिल्म बनाने का विवेक ओबेरॉय ने लिया फैसला, हुए ट्रोल

Posted by - August 25, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। विवेक ओबेरॉय ने घोषणा की है कि वह बालाकोट एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन पर फिल्म बनाएंगे,…
माइकल पात्रा

माइकल पात्रा आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर, तीन साल का होगा कार्यकाल

Posted by - January 14, 2020 0
नई दिल्ली। माइकल पात्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। इनका कार्यकाल तीन…
शोभिता राणा

सोशल मीडिया सेंसेशन शोभिता राणा ‘राम राज्य’ से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

Posted by - March 6, 2020 0
मुंबई। इंस्टाग्राम सेंसेशन शोभिता राणा फिल्म ‘राम राज्य’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसी फिल्म से अभिनेत्री रकुलप्रीत…