कांथी सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद से हटाए गए सुवेंदु, बोले- राजनीतिक उद्देश्यों के लिए हटाया गया

369 0

पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को कांथी सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। सोमवार को बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की एक आपात बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया। बैंक सुवेंदु के गृह नगर पूर्वी मिदनापुर में है। बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्यों ने कहा कि नियम के मुताबिक, कोई व्यक्ति अध्यक्ष पद पद तीन से ज्यादा कार्यकाल नहीं कर सकता। अधिकारी साल 2009 से इस पद पर थे। बता दें कि सुवेंदु अधिकारी पूर्वी मिदनापुर में कई सहकारी बैंकों की प्रबंधन समिति के प्रमुख थे।

अधिकारी ने इस निष्कासन को अवैध बताया है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए हटाया गया है, फैसले के खिलाफ अदालत जाएंगे।मंगलवार को बैंक प्रबंधन समिति की आपात बैठक हुई। चर्चा है कि लंबे समय से अध्यक्ष यानि अधिकारी की गैरमौजूदगी में बैंक की सामान्य सेवा बाधित हो रही है। इसलिए यह निष्कासन का निर्णय लिया ह।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी इस मामले में बैंक को फैसले लेने का अधिकार दिया था। कांथी को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इसकी जानकारी दी।  बैंक में 19 निदेशक हैं। इनमें से 14 को वोट देने का अधिकार है।  इस फैसले से 10 लोगों ने सहमति जताई।  इस निर्णय के बाद सूचित किया गया है कि प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि बैंक के वर्तमान उपाध्यक्ष चिंतामणि मंडल अगले अध्यक्ष होंगे।

चिराग पासवान पर चाचा का बड़ा आरोप, कहा- रामविलास पासवान को जबरन अध्यक्ष पद से हटाया

दूसरी ओर, शुभेंदु अधिकारी आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक उद्देश्यों के लिए हटाया गया है।  यह निष्कासन अवैध है। उन्होंने कहा “यह विशुद्ध रूप से राजनीति से प्रेरित है।  यह निर्णय कानूनी रूप से नहीं किया गया है।  ऐसा इसलिए है क्योंकि निष्कासन बैठक बुलाने वाले बैंक की प्रबंधन समिति के सचिव पार्थप्रतिम अनुपस्थित थे।  मेरे लिए यह निष्कासन पूरी तरह से महत्वहीन है।  इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। ” बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच तकरार जारी है।

Related Post

Draupadi Murmu

राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज दाखिल करेंगी नामांकन

Posted by - June 24, 2022 0
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election 2022) होने में बस कुछ दिन शेष है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने…
CM Yogi

उत्तर प्रदेश में निवेश का उत्साह भारत-जापान संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला: मुख्यमंत्री

Posted by - November 3, 2023 0
लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जापानी निवेशकों…
आजसू का संकल्‍प पत्र जारी

आजसू का संकल्‍प पत्र जारी, 73 फीसदी आरक्षण व ग्रेजुएट को 2100 रुपये मासिक भत्‍ता

Posted by - November 17, 2019 0
रांची। आजसू पार्टी ने रविवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया। संकल्प पत्र में युवाओं को ग्रेजुएट पास करने पर…