jiya manek

क्या ‘साथ निभाना साथिया’ 2 सीजन में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाएंगी जिया मानेक?

2879 0

पॉप्युलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ का एक फनी वीडियो ‘रसोड़े में कौन था?’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, अब इस सीरियल के दूसरे सीजन को लाने की तैयारी हो रही है। हालांकि, ‘गोपी बहू’ का रोल निभाने चुकीं, जिया मानेक का कहना है कि उन्हें दूसरे सीजन के लिए अप्रोच नहीं किया गया है।

बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में रहेंगी काजोल, जानिए यह वजह

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान जिया मानेक ने कहा, ‘मैंने गोपी बहू के सफर को तय किया है। जब देवोलीना ने इस शो को जॉइन किया था तो मुझे उनसे कोई नाराजगी नहीं थी, आखिरकार सभी अपना काम कर रहे हैं। मैं दूसरे सीजन के बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं, लेकिन अगर वे देवोलीना को दोबारा कास्ट करते हैं तो मुझे उनके लिए बहुत खुशी होगी।’

बॉम्बे हाई कोर्ट में जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग पर सुनवाई आज

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पूरी लाइफ गोपी बहू नहीं बन सकती। एक्टर्स अलग-अलग तरह के रोल निभाना चाहते हैं क्योंकि हम खुद को सीमित नहीं रखना चाहते। अगर पूरी जिंदगी गोपी बहू का रोल करती राहूगी तो इससे मेरी ग्रोथ कैसे होगी।’

इससे पहले शो में कोकिला बेन का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल ने दूसरे सीजन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि वह शायद इस शो का हिस्सा ना बनें। रूपल ने हाल ही में लेटस्टली से बात करते हुए कहा, ‘मैंने इसके बारे में सुना लेकिन मैं इसके बारे में अभी कुछ कह नहीं सकती। अभी मैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में मीनाक्षी का किरदार निभाकर खुश हूं, लेकिन मेरा प्यार रश्मि मैम के साथ हमेशा है’।

Related Post

Amitabh

डॉन को याद करके के भावुक हुए अमिताभ बच्चन, इंस्टाग्राम पर दिया कैप्शन

Posted by - June 18, 2022 0
मुंबई: 1978 में अपनी एक्शन-थ्रिलर डॉन (Don) के सिनेमाघरों में हिट होने के बाद सिनेमाघरों के सामने ‘मील-लंबी’ कतारों को…
हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू डनबर का निधन

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर चुके हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू डनबर का निधन

Posted by - December 30, 2019 0
नई दिल्ली। हॉलीवुड की सबसे चर्चित सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में थियौन ग्रेयजोय के लिए बॉडी डबल बनने के वाले…