झारखंड में जज की हत्या के बाद यूपी में भी जज की हत्या का प्रयास, पुलिस बता रही हादसा

694 0

झारखंड के धनबाद जिले के जज उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि यूपी में भी जज को जान से मारने की कोशिश मामला सामने आ गया। मिली खबर के अनुसार फतेहपुर जिले के पॉक्सो कोर्ट में तैनात एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज मोहम्मद अहमद खान की सेंट्रो कार को इनोवा ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में जज, उनका गनर एवं ड्राइवर बाल-बाल बच गए, इसके बाद एडीजे ने कोखराज पुलिस में तहरीर दर्ज करवाई।

उन्होंने कहा- ये सिर्फ एक हादसा नहीं था बल्कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस उनके आरोपों को निराधार बता रही है। बता दें कि जज जब बरेली में तैनात थे उस वक्त एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज करने पर इन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

आजतक के पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार की शाम ADJ मोहम्मद अहमद खान अपनी सेंट्रो कार से प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे। रास्ते में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के पास एक तेज रफ्तार इनोवा ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। खबर के मुताबिक, ADJ ने कोखराज पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि ये महज हादसा नहीं था, बल्कि उन्हें साजिशन जान से मारने की कोशिश की गई।

OBC आरक्षण की सफलता के बाद जातीय जनगणना की हुंकर, एकमत हुए नीतीश और तेजस्वी

ADJ मोहम्मद अहमद खान दिसंबर 2020 में बरेली में नियुक्त थे। उनके ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक, उस दौरान मोहम्मद खान ने एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। ड्राइवर ने बताया कि आरोपी ने तभी ADJ मोहम्मद अहमद खान और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।  वहीं, ADJ के मुताबिक, इस घटना में उनके गनर, ड्राइवर और उन्हें हल्की चोटें आईं हैं। उनका आरोप है कि टक्कर मारने के बाद नशे में धुत तीन इनोवा सवार लोगों ने उनसे बदसलूकी भी की।  उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार, 30 जुलाई की दोपहर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।  इस सिलसिले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Post

CM Yogi inspected the proposed public meeting place of the PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण

Posted by - July 29, 2025 0
वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह प्रधानमंत्री (PM Modi) के प्रस्तावित जनसभा स्थल…
CM Yogi

जनता दर्शन में सीएम योगी ने इलाज के लिए मदद मांगने वाले को दिया आश्वासन

Posted by - May 20, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन…
AK Sharma

आने वाले त्योहार से पहले गंदगी शब्द को ही उप्र से दूर करना: एके शर्मा

Posted by - September 7, 2022 0
लखनऊ। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश की नगर पालिका परिषदों एव नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की…