झारखंड में जज की हत्या के बाद यूपी में भी जज की हत्या का प्रयास, पुलिस बता रही हादसा

595 0

झारखंड के धनबाद जिले के जज उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि यूपी में भी जज को जान से मारने की कोशिश मामला सामने आ गया। मिली खबर के अनुसार फतेहपुर जिले के पॉक्सो कोर्ट में तैनात एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज मोहम्मद अहमद खान की सेंट्रो कार को इनोवा ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में जज, उनका गनर एवं ड्राइवर बाल-बाल बच गए, इसके बाद एडीजे ने कोखराज पुलिस में तहरीर दर्ज करवाई।

उन्होंने कहा- ये सिर्फ एक हादसा नहीं था बल्कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस उनके आरोपों को निराधार बता रही है। बता दें कि जज जब बरेली में तैनात थे उस वक्त एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज करने पर इन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

आजतक के पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार की शाम ADJ मोहम्मद अहमद खान अपनी सेंट्रो कार से प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे। रास्ते में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के पास एक तेज रफ्तार इनोवा ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। खबर के मुताबिक, ADJ ने कोखराज पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि ये महज हादसा नहीं था, बल्कि उन्हें साजिशन जान से मारने की कोशिश की गई।

OBC आरक्षण की सफलता के बाद जातीय जनगणना की हुंकर, एकमत हुए नीतीश और तेजस्वी

ADJ मोहम्मद अहमद खान दिसंबर 2020 में बरेली में नियुक्त थे। उनके ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक, उस दौरान मोहम्मद खान ने एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। ड्राइवर ने बताया कि आरोपी ने तभी ADJ मोहम्मद अहमद खान और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।  वहीं, ADJ के मुताबिक, इस घटना में उनके गनर, ड्राइवर और उन्हें हल्की चोटें आईं हैं। उनका आरोप है कि टक्कर मारने के बाद नशे में धुत तीन इनोवा सवार लोगों ने उनसे बदसलूकी भी की।  उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार, 30 जुलाई की दोपहर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।  इस सिलसिले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Post

CM Yogi flagged off 'Run for Unity'

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, सीएम योगी ने दिखाई झंडी

Posted by - October 29, 2024 0
लखनऊ : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी…
AK Sharma

महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाने में दोनों विभागों के कार्मिक अपना योगदान दें: एके शर्मा

Posted by - December 21, 2024 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) की…
उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार 

Posted by - March 30, 2021 0
राजधानी के थाना आशियाना व कैंट में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मुकदमे के फरार वांछित अभियुक्त अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को  नगराम पुलिस द्वारा सोमवार शाम  चार किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि शाह मोहम्मदपुर अपैया निवासी  विनीत कुमार जायसवाल गांजा का अंतर्जनपदीय तस्कर है। इसके विरुद्ध राज्य के विभिन्न जनपदों में मुकदमे पंजीकृत हैं। पूर्व में भी उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हो चुका है।  वर्ष 2015 में इसे उन्नाव के सोहरामऊ थाने में 50 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2016 में अभियुक्त विनीत जायसवाल व इसके गिरोह के सदस्यों को  जनपद कौशांबी  के थाना पूरामुफ्ती  में 868 किलो गांजा के साथ व इसी वर्ष  कौशांबी के ही थाना सैनी में 1432 किलो गांजा के साथ  गिरफ्तार किया गया था। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत वर्ष 2018  में नारकोटिक्स सेल लखनऊ द्वारा विनीत जायसवाल व इसके गैंग के सदस्यों को 40 किलो  गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वर्ष 2020 में राजधानी के थाना आशियाना व थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के दर्ज मुकदमे में आरोपी विनीत जायसवाल फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त लखनऊ व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए थे। नगराम पुलिस द्वारा काफी दिनों से इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे, सोमवार की शाम उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उमाशंकर सिंह सिपाही राजीव पांडे अंबिकेश तिवारी व मोहम्मद याकूब द्वारा नगराम पेट्रोल पंप के पास नहर पुलिया से आगे विनीत जायसवाल को अवैध गांजे के साथ दबोच लिया गया। वजन करने पर गांजे का वजन चार किलो 100 ग्राम निकला। आरोपी युवक को पकड़ कर थाने लाया गया जहां पूछताछ करने पर आरोपी विनीत कुमार जायसवाल ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह मध्य प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश व नेपाल से अवैध गांजे की तस्करी कर आसपास के जिलों में सप्लाई करता है। अभियुक्त अवैध रूप से गांजे की तस्करी व बिक्री करने का अ•यस्त अपराधी है तथा नगराम थाने का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है इसके परिवार में भाई जितेंद्र कुमार जायसवाल व मां चंद्रावती जायसवाल अवैध गांजा तस्करी में संलिप्त रहती हैं। इसके द्वारा अवैध गांजा की तस्करी से अर्जित की गई दौलत से बनाई गई संपत्ति का पता लगाया जा रहा है।