डल झील की स्वच्छता

डल झील की स्वच्छता के लिए जंग लड़ रही है जन्नत, स्कूली पाठ्यक्रम का बनी हिस्सा

849 0

नई दिल्ली। श्रीनगर की एक सात साल की बच्ची पिछले दो वर्षों से विश्व प्रसिद्ध डल झील की स्वच्छता के लिए जंग लड़ रही है। अपने बाबा से प्रेरित होकर जन्नत डल झील की सफाई कर रही है। इसके साथ ही वह अपने स्कूल के साथियों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जन्नत ने कहा कि मैं अपने बाबा से झील को साफ करने के लिए प्रेरित हुई थी। मुझे जो पहचान मिल रही है वह मेरे बाबा के कारण है। जन्नत की इस अनूठी पहल को हैदराबाद स्थित स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

ब्रिटेन में भारतीय मूल की पांच महिला इंजीनियरों ने बजाया डंका

Related Post