आईपीएल 2021-इन 10 खिलाड़ियों का दूसरे चरण में खेलना मुश्किल

571 0

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की तैयारी की जा रही है। बीसीसीआई पहले ही ऐलान कर चुकी ही की बचे हुए मैच यूएई में खेले जाएंगे। लेकिन आईपीएल के दूसरे चरण से पहले सबसे बड़ा संकट ये है कि कई ऐसे दिग्‍गज खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2021 के पहले फेज में तो खेले थे, लेकिन दूसरे फेज में इनका खेलना मुश्‍किल नजर आ रहा है। कई खिलाड़ियों ने तो खुद ही न खेलने की बात कही है, वहीं कुछ क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।इससे टीमों के लिए नई मुश्‍किल सामने आ रही है। हालांकि बीसीसीआई की कोशिश है कि सभी बोर्ड से बात कर इस समस्‍या का निपटारा किया जाए, माना जा रहा है कि इसीलिए शेड्यूल के ऐलान में देरी हो रही है।

इन 10 खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम है ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का। पैट कमिंस को केकेआर ने मोटी रकम देकर अपने साथ किया था। हालांकि आईपीएल 2020 में वे ज्‍यादा कुछ नहीं कर सके, वहीं आईपीएल 2021 में भी पैट कमिंस की वो धार नहीं दिखी, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। स्टीव स्मिथ ने भी चोट की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है। साथ ही राजस्‍थान रॉयल्‍स के विकेट कीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर भी आईपीएल खेलने शायद ही आएं। ईसीबी ने पहले ही अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने की बात कही है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए मुश्‍किल ये है कि बेन स्‍टोक्‍स भी उनके लिए उपलब्‍ध नहीं हो पाएंगे। बेन स्‍टोक्‍स एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और वे चोट के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी अपनी टीम के लिए मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन वे लगातार टीम के साथ बने रहे।

वही दूसरे चरण में कोलकाता की टीम के लिए भी यह दिलत रहेगी कि अगर इंग्‍लैंड अपने खिलाड़ियों को भेजने से मना करता है तो फिर केकेआर के कप्‍तान इयॉन मोर्गन भी न आने वाले खिलाड़ियों की लिस्‍ट में शामिल हो जाएंगे। ऐसे में केकेआर को अपना नया कप्‍तान भी चुनना होगा। ऐसे में हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो, चेन्नई के मोइन अली और सम करन की खेलने की संभावना भी काम लग रही है। इसके साथ ही बांग्‍लादेश ने तो पहले ही कह दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की एनओसी नहीं देंगे। ऐसे में राजस्‍थान के लिए खेलने वाले मुस्‍तफिजुर रहमान और केकेआर के लिए खेलने वाले शाकिब अल हसन के बिना ही इन दोनों टीमों को मैदान में उतरना होगा।

Related Post

Mahant Nritya Gopal Das

महंत नृत्य गोपाल दास मेंदांता हॉस्पिटल से 7 सितंबर को होंगे डिस्चार्ज

Posted by - September 6, 2020 0
गुरुग्राम। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को मेंदांता हॉस्पिटल से 7 सितंबर को डिस्चार्ज…
ऑक्सीजन की आपूर्ति

राज्य सरकारें मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें : गृह मंत्रालय

Posted by - April 6, 2020 0
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। इसकी…
More than 50 Congress leaders joined BJP

नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, प्रमुख नेता भाजपा में शामिल

Posted by - February 19, 2025 0
चंडीगढ़। करनाल नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए 50 से अधिक पार्टी नेता मुख्यमंत्री नायब…
Coin museum

सैफाबाद टकसाल में सिक्का संग्रहालय का उद्घाटन, 13 जून तक फ्री एंट्री

Posted by - June 8, 2022 0
हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के सैफाबाद (Saifabad) के मिंट कंपाउंड में लकड़िकापुल में टकसाल में सिक्का संग्रहालय…