डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस

INDvBAN: डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत पहले गेंदबाजी करेगा

596 0

कोलकाता। भारत का सात साल का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। अब कुछ ही देर में भारत में टेस्ट क्रिकेट के ‘गुलाबी’ होने की शुरुआत होने जा रही है। आईसीसी ने सात पहले क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप को दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेलने की अनुमति प्रदान की थी।

चार साल पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड ओवल में हुई थी

हालांकि इसकी शुरुआत चार साल पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड ओवल में हुई थी। तब से आठ देश इसे खेल चुके थे। बाकी दो देश भारत और बांग्लादेश ईडन गार्डन में शुक्रवार से अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट खेलने जा रहे हैं।

भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: पीएम मोदी 

टीम इंडिया का अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट में पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इंदौर में हुआ पहला टेस्ट भारत ने तीन दिन में पारी और 130 रन से जीता था। विराट ब्रिगेड के पास घर में लगातार 12वीं सीरीज जीतने का शानदार मौका है। खिलाड़ियों के लिए सूर्यास्त के बाद ओस भी चुनौती होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह दोनों टीमें और मैदानकर्मी गुलाबी गेंद की चुनौती से निपटते हैं।

पिंक बॉल से भारतीय पेस तिकड़ी  दिखा सकती नया कमाल

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव ने इंदौर में विराट की कप्तानी में पारी से 10वीं जीत दिलाने में मदद की थी। तीनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर दोनों पारियों में 20 में से 14 विकेट लिए थे। गुलाबी गेंद से भारतीय पेस तिकड़ी नया कमाल दिखा सकती है। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की टेस्ट जोड़ी इस सीजन का नया आकर्षण बन गई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर चल रही एक और सीरीज जीत के साथ अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी पहले ही संघर्ष कर रही है। दिन-रात्रि टेस्ट में उनके लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इंदौर टेस्ट में सिर्फ मुशफिकुर रहीम ही 50 से ज्यादा रन की पारी खेल पाए। युवा कप्तान मोमिनुल हक दबाव से सही ढंग से सामना नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें अपने तेज गेंदबाज अबु जायेद और मुस्ताफिजुर रहमान से उम्मीदें होंगी।

आलम यह है कि मुकाबले के लिए कोलकाता कई दिनों से गुलाबी रंग में ढल चुका है। कोलकाता क्रिकेट संघ के कार्यालय से लेकर ‘सिटी ऑफ जाय’ की इमारतें गुलाबी रोशनी से जगमगा रही हैं। 67 हजार की क्षमता वाले ईडन गार्डन के पहले चार दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं।

भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट को और रोशन करने के लिए संगीत कार्यक्रम भी होंगे। दोनों टीमें, पूर्व कप्तान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इसमें शामिल होंगी। रूना लैला और जीत गांगुली प्रस्तुतियां देंगे। देश के स्टार ओलंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, मुक्केबाज एससी मैरीकॉम और पीवी सिंधु को सम्मानित किया जाएगा।

मैच का समय, टी ब्रेक में कैप्टन परेड

दोपहर एक बजे से शुरू हो गया। मैच के अंतिम दो सत्र दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। ऐतिहासिक टेस्ट को और यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने पूर्व कप्तानों सुनील गावस्कर, भारत को अपनी कप्तानी में पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव, दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले को खास निमंत्रण भेजा है। चायकाल के अवकाश के समय विशेष गाड़ियां स्टेडियम में चक्कर लगाएंगी जिसमें पूर्व कप्तान विराजमान होंगे।

Related Post

Mamta Banerjee

10 नोटिस जारी करने पर भी नहीं पड़ेगा कोई फर्क लेकिन नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायतों का क्या हुआ? : ममता बनर्जी

Posted by - April 8, 2021 0
कोलकाता। चुनाव आयोग ने हुगली में एक चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं से अपील…
sanjay raut

शिवसेना और कांग्रेस के बीच राजनीतिक मतभेद,लेकिन दुश्मन नहीं : संजय राउत

Posted by - November 10, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच जुबानी दंगल जारी है। रविवार को एक बार फिर शिवसेना…