WhatsApp एडवाइजरी

भारतीय सेना ने जारी की WhatsApp एडवाइजरी, जवान यह सेटिंग करें

1071 0

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने व्हाट्सएप को लेकर जवानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा है कि सभी जवान अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग्स तुरंत बदलें, ताकि उन्हें कोई पाक जासूस किसी ग्रुप में न जोड़ सके।

बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना के एक जवान का व्हाट्सएप नंबर पाकिस्तान से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप में बिना इजाजत जोड़ा गया था। उसके बाद सेना ने यह फैसला लिया है।

नए अपडेट के बाद यदि आप चाहते हैं कि कोई भी ग्रुप एडमिन आपकी इजाजत के बिना आपको किसी ग्रुप में ऐड न करे तो इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप एप को अपडेट करें। इसके बाद एप को ओपन करें और इस स्टेप को फॉलो करें। Account > Privacy > Groups इसके बाद आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिनमें Nobody, My Contacts और Everyone शामिल हैं। इनमें से यदि आप Nobody के विकल्प का चयन करते हैं तो आपको कोई भी किसी ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा। वहीं यदि आप चाहते हैं सिर्फ वही लोग आपको ग्रुप में ऐड करें जो आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट में हैं तो आप My Contacts का विकल्प चुनना होगा।

Related Post

IED Blast

अबूझमाड़ मुठभेड़ में शामिल जवानों की वापसी के दौरान हुआ आईईडी विस्फोट

Posted by - July 3, 2024 0
नारायणपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में पांच नक्सलियों को ढेर करने के बाद मुठभेड़ (Naxalite Encounter) में शामिल…