विकास दर

भारत में शून्य से पांच प्रतिशत कम रहेगी विकास दर : क्रिसिल

878 0

मुंबई । कोविड-19 के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत का संकुचन देखा जा सकता है। जबकि गैर-कृषि क्षेत्र की विकास दर शून्य से 6.3 प्रतिशत नीचे रहने का अनुमान है।

बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल के तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इसमें कहा गया हैै कि आजादी के बाद से अब तक तीन ही बार देश ने मंदी का सामना किया है यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर शून्य से नीचे रही है।

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमावली का हो पालन: शिवपाल यादव

वित्त वर्ष 1957-58 में जीडीपी में 1.2 प्रतिशत, 1965-66 में 3.7 प्रतिशत और 1979-80 में 5.2 प्रतिशत का संकुचन रहा था। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में पाँच फीसदी गिरावट की आशंका है और यदि लॉकडाउन लंबा चलता है तो देश सबसे बड़ी ऐतिहासिक मंदी की तरफ भी बढ़ सकता है।

रिपोट में कहा गया है कि आज हम जिस मंदी का सामना कर रहे हैं वह पूर्व की तुलना में अलग है। इस समय यदि मानसून सामान्य रहा तो कृषि क्षेत्र के कारण मंदी कुछ कम रहेगी। पहले तीन मौकों पर सूखे के कारण कृषि क्षेत्र का जीडीपी घटने से मंदी आयी थी। इस बार लॉकडाउन के कारण सभी गैर-कृषि क्षेत्र प्रभावित हुये हैं। साथ ही दुनिया के तमाम देशों के महामारी के चपेट में आने से निर्यात के मोर्चे पर भी कोई उम्मीद नहीं है।

वित्त वर्ष 1957-58 में कृषि क्षेत्र की विकास दर शून्य से 4.5 प्रतिशत नीचे रही थी। वर्ष 1965-66 में कृषि क्षेत्र में 11 प्रतिशत और 1979-80 में 13 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी थी। वहीं इन तीनों मौकों पर गैर कृषि क्षेत्र में क्रमश: 3.6 प्रतिशत, 4.4 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।

Related Post

CM Nayab Singh Saini

सफलता के लिए निरंतर शिक्षा और पुनः सीखना आवश्यक: सीएम नायाब

Posted by - March 7, 2025 0
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षु अधिकारियों से…

नवरात्रि में व्रत के दौरान न करें ये गलतियां, नहीं करना पड़ सकता है परेशानियों सामना

Posted by - October 2, 2019 0
लखनऊ डेस्क। नवरात्रि के नौ दिनों का उपवास जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिन पर हम अपना ध्यान नहीं देते…

पीएम मोदी और बोरिस जानसन ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

Posted by - October 12, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन से  सोमवार को टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन…