आरबीआई

साल 2019 में अप्रैल-अक्टूबर में सोने का आयात नौ फीसदी घटा

667 0

नई दिल्ली। देश में साल 2019 में सोने का आयात अप्रैल-अक्टूबर के दौरान नौ फीसदी घटकर 17.63 अरब डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये) रहा है। जबकि इस धातु का आयात 2018-19 की इसी अवधि में 19.4 अरब डॉलर का था।

सोने के आयात में कमी से वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान व्यापार घाटा 94.72 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 116.15 अरब डॉलर था। सोने के आयात में इस साल जुलाई से ही नकारात्मक वृद्धि है। हालांकि अक्टूबर में यह करीब 5 फीसद बढ़कर 1.84 अरब डॉलर रहा।

झारखंड विधानसभा चुनाव में रवि किशन ने भोजपुरी का लगाया तड़का, किया रोड शो 

बता दें कि भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है। इस आयात के जरिये आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है। मात्रा के हिसाब से देश में सोने का सालाना 800 से 900 टन आयात होता है। सरकार ने व्यापार घाटा और चालू खाते के घाटे पर सोने के आयात के नकारात्मक प्रभाव कम करने के लिये इस साल के बजट में पीली धातु पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया है।

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां उच्च शुल्क के कारण अपना विनिर्माण आधार पड़ोसी देशों में स्थानांतरित कर रही हैं। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने आयात शुल्क में कमी की मांग की है। रत्न एवं आभूषण निर्यात चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान करीब दो फीसद घटकर 18.3 अरब डॉलर रहा है। देश में सोने का आयात पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में करीब तीन फीसदी घटकर 32.8 अरब डॉलर रहा।

Related Post

S Jayshankar on Chabahar Day

इंटरनेशनल मीडिया में कोरोना के हालात पर भारत के खिलाफ हो रही एकतरफा रिपोर्टिंग : एस जयशंकर

Posted by - April 30, 2021 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona Virus) का कहर जारी है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर (S  Jaishankar) ने…