इग्नू में बीबीए कोर्स

इग्नू में बीबीए कोर्स की पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई,प्रवेश परीक्षा 14 जून को

1456 0

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने 12वीं पास छात्रों के लिए एक नया कोर्स लॉन्च किया है। इस कोर्स के लिए क्लासेस जुलाई के महीने से शुरू की जाएगी। इस कोर्स का नाम बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) है।

इग्नू इस कोर्स को महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर  कर रहा है ऑफर

इग्नू इस कोर्स को महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर ऑफर कर रहा है। इस कोर्स की खास बात ये है कि ये कोर्स काम पर आधारित है। इस कोर्स के दौरान छात्र एक्सपीरियंस के साथ कंपनियों से हर महीने पैसे भी कमा सकते हैं। इस कोर्स के पूरा होने पर स्टूडेंट्स को इग्नू से बीबीए की डिग्री और कंपनी से वर्क एक्सपीरियंस लेटर दिया जाएगा। इस कोर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों को लर्निंग मैटेरियल लैपटॉप या स्मार्टफोन पर दिया जाएगा।

120 साल की जनिया देवी को कोरोनावायरस ने याद दिलाई 1920 की प्लेग महामारी

एप्लीकेशन फॉर्म 10 जून तक सबमिट किए जा सकेंगे

इस कोर्स के लिए छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा। ये कोर्स 3 साल का होगा। इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 14 जून को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 10 जून तक सबमिट किए जा सकेंगे। इस कोर्स के लिए इग्नू स्टडी मटेरियल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऑफर करेगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के पास छात्र तक पहुंचने के लिए ‘ज्ञानवाणी’ और ‘ज्ञानदर्शन’ जैसी सर्विस भी है।

कोरोना की जंग जीतने के लिए भारत के साथ आया विश्व स्वास्थ्य संगठन

इसके अलावा इग्नू मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स भी  करता है ऑफर

इसके अलावा इग्नू मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स भी ऑफर करता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को ओपेनमैट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है।

Related Post

CM Vishnudev Sai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग को ऐतिहासिक तीसरी बार जनादेश मिला : विष्णु देव साय

Posted by - June 4, 2024 0
रायपुर। देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के अंतर्गत सात चरणों में हुए मतदान के परिणाम आज आए। इस चुनाव में…
CM Vishnu dev Sai

मुख्यमंत्री साय ने खेतों में बीज का छिड़काव कर किया खेती-किसानी का शुभारंभ

Posted by - June 18, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) छत्तीसगढ़ राज्य की कमान संभालने के साथ साथ अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को…