आईजी ने अनाथ गौरी को लिया गोद

आईजी मोहित अग्रवाल ने अनाथ गौरी को लिया गोद, बोले- बड़ा अफसर बनाएंगे

847 0

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में बीते दिनों आपरेशन मासूम को यूपी पुलिस ने सफलतापूर्वक खत्म किया था। बता दें कि पुलिस ने 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे सुभाष बाथम को एनकाउंटर में मार गिराया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने सुभाष की पत्नी रूबी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिससे उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई थी। ऐसे में सुभाष और रूबी की मौत के बाद अनाथ हुई उसकी चार साल की बेटी गौरी को अब कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने गोद लेने का एलान कर दिया है।

खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को छुड़ाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मासूम की  संभाली थी कमान

बता दें कि आरोपी सुभाष बाथम ने गुरुवार की दोपहर मोहल्ले के 23 बच्चों को अपने घर बर्थडे पार्टी का बहाना कर के बुलाया था, उसके बाद उसने उन सभी को बंधक बना लिया। आरोपी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया था। खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को छुड़ाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन की कमान संभाली थी और तत्काल डीजीपी, अपर प्रमुख सचिव गृह, स्थानीय विधायक और डीएम-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर किसी भी कीमत पर सभी बच्चों को सुरक्षित निकालने का निर्देश दिया था।

सोफिया केनिन ने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता

आईजी कानपुर रेंज बोले- बच्ची को किसी अच्छे हॉस्टल वाले स्कूल में पढायेंगे और आईएएस, आईपीएस जैसा कोई बड़ा अफसर बनवाएंगे

वहीं आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश देकर ATS औऱ NSG कमांडो को भी को मौके पर रवाना करवा दिया। 1997 बैच के आईपीएस अफसर और कानपुर के आईजी रेंज मोहित अग्रवाल बताते है कि ‘इस घटना के बाद इस अनाथ बच्ची को लेने इसके घरवाले या रिश्तेदार नहीं आ रहे थे। ये बच्ची अभी अनाथ और बेसहारा है। इसलिए इसको अब पुलिस विभाग गोद लेगा। इसे किसी अच्छे हॉस्टल वाले स्कूल में पढायेंगे और आईएएस, आईपीएस जैसा कोई बड़ा अफसर बनवाएंगे। इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि ये बच्ची ऐसा न सोचे कि इसका कोई नहीं है। ये अभी बहुत छोटी बच्ची है, इसका नाम गौरी है। हम लोग इसका पूरा ध्यान रखेंगे और इसे गोद लेंगे। इसको हम बड़ा अफसर बनाएंगे।

Related Post

CM Dhami

शहीद नेगी को चिरस्थायी बनाए जाने के किए जाएंगे प्रयास: सीएम धामी

Posted by - April 11, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि शहीद नेगी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए प्रयास…
झारखंड विधानसभा चुनाव

लोजपा ने छह प्रत्‍याशी घोषित किए, घनश्याम दास को रांची से उतारा

Posted by - November 17, 2019 0
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने रविवार को छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की…