horrific accident

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, दो महिला सिपाही सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत

553 0

उन्नाव। शुक्रवार की रात भीषण सड़क ( Horrific Accident) हादसा हो गया। इससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि एक सिपाही घायल हो गया। मृतकों में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया।

दरअसल, शुक्रवार की रात उन्नाव हरदोई मार्ग पर पुलिस की गाड़ी जा रही थी। पीछे से एक टैंकर भी आ रहा था। इसी दौरान सफीपुर कोतवाली में महदीखेड़ा पुलिया के पास टैंकर ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान अचानकर संकरी पुलिया आ गई और टैंकर चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया। पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी टैंकर से भिड़ गया।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात 9 बजे के करीब हुआ। टैंकर दूध का था। महदी खेड़ा पुलिया के पास पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की में टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया।

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ई-बस ने 17 वाहनों को रौंदा, 6 लोगों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने टैंकर को हटाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य वाहनों की मदद से टैंकर को हटाकर चारों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला।

सड़क हादसे में महिला सिपाही रीता कुशवाह, शशिकला और चालक कृष्णेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने घायल सिपाही आनंद को नजदीकी अस्पताल में भेजा, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ई-बस ने 17 वाहनों को रौंदा, 6 लोगों की मौके पर मौत, दर्जनों घायल

पुलिस के मुताबिक, टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है। गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं हादसे की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे। काफी देर रात उन्नाव-हरदोई मार्ग बंद रहा, जिससे यातायात बाधित रहा।

Related Post

G-20

जी-20 सम्मेलन में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी पर हुई चर्चा

Posted by - February 14, 2023 0
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे G-20 सम्मेलन में दूसरे दिन मंगलवार को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी…
cm yogi

दूरदर्शी नेतृत्व में कर व्यवस्था का नया लिखा जा रहा अध्याय: सीएम

Posted by - September 4, 2025 0
गोरखपुर। जीएसटी सुधार (GST Reform) के निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त…
Maha Kumbh

दोस्तों संग महाकुम्भ पहुंचे इटली के एमा ने कहा – पिछले जन्म में इंडियन था मैं’

Posted by - January 12, 2025 0
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज में सजे महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेले की भव्यता और दिव्यता को निहारने न सिर्फ भारत के कोने-कोने…